ETV Bharat / state

मसूरी में अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने कसे अधिकारियों के पेंच, ट्रैफिक जाम पर लगाई जमकर 'क्लास' - Traffic Jam in Mussoorie

मसूरी में ट्रैफिक जाम समेत अन्य अव्यवस्थाओं पर अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने अधिकारियों के पेंच कसे हैं. उन्होंने अधिकारियों को मसूरी में जाम की समस्या को दूर करने के लिए आपस में समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने मसूरी में बढ़ते निर्माण पर भी चिंता जताई. इसके लिए उन्होंने जवाबदेही तय करने को कहा.

C Ravi Shankar Held Meeting in Mussoorie
मसूरी में अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 4:47 PM IST

अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने ली बैठक.

मसूरीः अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने मसूरी में ट्रैफिक जाम समेत अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर पर्यटन से संबंधित सभी अधिकारियों की जमकर क्लास ली. बैठक में सी रविशंकर ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव करने के निर्देश दिए. उनका साफ कहना था कि अधिकारी चाहे तो किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकता है. इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने काम के प्रति संवेदनशील होने के निर्देश दिए. इसके अलावा पुलिस को मसूरी में यातायात नियमों के साथ नो पार्किंग और सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने पर सख्त कार्रवाई कर भारी जुर्माना वसूलने को कहा.

मसूरी में 16 जून से लागू होगा नया ट्रैफिक प्लानः दरअसल, मसूरी में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जाम समेत अन्य समस्याओं से निपटने के लिए आपस में समन्वय बनाकर काम करने को कहा. बैठक में निर्णय लिया गया कि देहरादून की ओर से मसूरी आने वाले ट्रैफिक को मसूरी के गज्जी बैंड से कार्ट मैकेंजी रोड पर डायवर्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन कैंपटी फॉल से आने वाले पर्यटक वाहन जिन्हें देहरादून जाना है, उन्हें जीरो पॉइंट से हाथीपांव होते हुए गज्जी बैंड से भेजा जाएगा. जिसके लिए एसडीएम अधिकारियों के साथ मिलकर नए ट्रैफिक प्लान का ट्रायल करेंगे, फिर उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे.

C Ravi Shankar IAS Uttarakhand
अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने ली बैठक.

मसूरी में नया ट्रैफिक प्लान 16 जून से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी एक विख्यात पर्यटन स्थल है. यहां पर रोजाना हजारों की तादाद में पर्यटक सैर सपाटे के लिए आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को असुविधा न हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. पिछले दिनों बनाए ट्रैफिक प्लान से मसूरी आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतें हुई. इसका असर मसूरी के व्यवसाय पर भी पड़ा है. बता दें कि इससे पहले पुलिस की ओर से बनाए गए ट्रैफिक प्लान को लेकर मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन समेत अन्य संस्थाओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी.

मसूरी मल्टी लेवल पार्किंग से शटल सेवा होगी शुरूः मसूरी पेट्रोल पंप के पास मल्टी लेवल पार्किंग को संचालन के लिए शटल सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. जिस पर मसूरी टैक्सी कार ऑनर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार ने पेट्रोल पंप मल्टी लेवल पार्किंग सेवा शुरू किए जाने को लेकर अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप से लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस चौक तक प्रत्येक सवारी से ₹50 लिया जाएगा.

मसूरी पुरुकुल रोपवे को लेकर जल्द शुरू होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाईः मसूरी पुरुकुल रोपवे का काम सितंबर महीने से शुरू किया जाना है. जिसके तहत मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड से 6 दुकानों को ध्वस्त किया जाना है. इसके अलावा एमडीडीए के गेस्ट हाउस को भी खाली कराया जाना है. जिसको लेकर अपर सचिव ने मसूरी नगर पालिका और एमडीडीए के अधिकारियों को 30 जून तक कार्रवाई कर रोपवे के लिए दी जाने वाली जगह को पर्यटन विभाग को देने के निर्देश दिए.

C Ravi Shankar IAS Uttarakhand
बैठक में पहुंचे अधिकारी

मसूरी में बढ़ते निर्माण पर जताई चिंताः अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने कहा कि सभी विभाग की ओर से आपस में सामंजस्य बनाकर काम नहीं किया जा रहा है. जिसका असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा है. उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया है कि मसूरी में पार्किंग के निर्माण को लेकर कोई ठोस योजना बनाई जाए. जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को लाभ मिल सके. उन्होंने मसूरी में बढ़ते निर्माण को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि मसूरी में बड़े पैमाने पर निर्माण किया जा रहा है. जिसकी जल्द जांच की जाएगी. एमडीडीए के अधिकारियों की जबाबदेयी तय की जाएगी.

अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने ली बैठक.

मसूरीः अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने मसूरी में ट्रैफिक जाम समेत अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर पर्यटन से संबंधित सभी अधिकारियों की जमकर क्लास ली. बैठक में सी रविशंकर ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव करने के निर्देश दिए. उनका साफ कहना था कि अधिकारी चाहे तो किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकता है. इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने काम के प्रति संवेदनशील होने के निर्देश दिए. इसके अलावा पुलिस को मसूरी में यातायात नियमों के साथ नो पार्किंग और सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने पर सख्त कार्रवाई कर भारी जुर्माना वसूलने को कहा.

मसूरी में 16 जून से लागू होगा नया ट्रैफिक प्लानः दरअसल, मसूरी में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जाम समेत अन्य समस्याओं से निपटने के लिए आपस में समन्वय बनाकर काम करने को कहा. बैठक में निर्णय लिया गया कि देहरादून की ओर से मसूरी आने वाले ट्रैफिक को मसूरी के गज्जी बैंड से कार्ट मैकेंजी रोड पर डायवर्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन कैंपटी फॉल से आने वाले पर्यटक वाहन जिन्हें देहरादून जाना है, उन्हें जीरो पॉइंट से हाथीपांव होते हुए गज्जी बैंड से भेजा जाएगा. जिसके लिए एसडीएम अधिकारियों के साथ मिलकर नए ट्रैफिक प्लान का ट्रायल करेंगे, फिर उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे.

C Ravi Shankar IAS Uttarakhand
अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने ली बैठक.

मसूरी में नया ट्रैफिक प्लान 16 जून से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी एक विख्यात पर्यटन स्थल है. यहां पर रोजाना हजारों की तादाद में पर्यटक सैर सपाटे के लिए आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को असुविधा न हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. पिछले दिनों बनाए ट्रैफिक प्लान से मसूरी आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतें हुई. इसका असर मसूरी के व्यवसाय पर भी पड़ा है. बता दें कि इससे पहले पुलिस की ओर से बनाए गए ट्रैफिक प्लान को लेकर मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन समेत अन्य संस्थाओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी.

मसूरी मल्टी लेवल पार्किंग से शटल सेवा होगी शुरूः मसूरी पेट्रोल पंप के पास मल्टी लेवल पार्किंग को संचालन के लिए शटल सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. जिस पर मसूरी टैक्सी कार ऑनर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार ने पेट्रोल पंप मल्टी लेवल पार्किंग सेवा शुरू किए जाने को लेकर अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप से लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस चौक तक प्रत्येक सवारी से ₹50 लिया जाएगा.

मसूरी पुरुकुल रोपवे को लेकर जल्द शुरू होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाईः मसूरी पुरुकुल रोपवे का काम सितंबर महीने से शुरू किया जाना है. जिसके तहत मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड से 6 दुकानों को ध्वस्त किया जाना है. इसके अलावा एमडीडीए के गेस्ट हाउस को भी खाली कराया जाना है. जिसको लेकर अपर सचिव ने मसूरी नगर पालिका और एमडीडीए के अधिकारियों को 30 जून तक कार्रवाई कर रोपवे के लिए दी जाने वाली जगह को पर्यटन विभाग को देने के निर्देश दिए.

C Ravi Shankar IAS Uttarakhand
बैठक में पहुंचे अधिकारी

मसूरी में बढ़ते निर्माण पर जताई चिंताः अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने कहा कि सभी विभाग की ओर से आपस में सामंजस्य बनाकर काम नहीं किया जा रहा है. जिसका असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा है. उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया है कि मसूरी में पार्किंग के निर्माण को लेकर कोई ठोस योजना बनाई जाए. जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को लाभ मिल सके. उन्होंने मसूरी में बढ़ते निर्माण को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि मसूरी में बड़े पैमाने पर निर्माण किया जा रहा है. जिसकी जल्द जांच की जाएगी. एमडीडीए के अधिकारियों की जबाबदेयी तय की जाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.