देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को विधानसभा में जमरानी पेयजल बहुउद्देशीय परियोजना का क्रियान्वयन करने वाले एडीबी कन्सल्टेशन मिशन के सदस्यों ने भेंट की. मिशन के सदस्य इन दिनों परियोजना स्थल, परियोजना के तकनीकि पहलुओं एवं परियोजना के क्रियान्वयन एवं पुनर्वास से संबंधित विषयों पर अध्ययन हेतु प्रदेश के भ्रमण पर आये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के लिये सभी वांछित स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी है. 2584 करोड़ लागत की यह परियोजना भाबर क्षेत्र की लाइफलाइन होगी. इसमें उधम सिंह नगर व नैनीताल जिले को ग्रेविटी आधारित पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी. उन्होंने विश्वास जतायाा कि एडीबी कन्सल्टेशन मिशन के सहयोग से शीघ्र ही यह परियोजना साकार रूप लेगी.
एडीबी कन्सल्टेशन मिशन के प्रिंसिपल वाटर रिसोर्सेज स्पेशलिस्ट अर्नाड कॉचोइस ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके दल द्वारा परियोजना स्थल का भ्रमण एवं अधिकारियों से वार्ता करने के साथ ही एडीबी मिशन द्वारा परियोजना के डूब क्षेत्र के एक गांव मुरकुडिया का भ्रमण किया गया और परियोजना से प्रभावित कुछ परिवारों से वार्ता की. इसके साथ ही परियोजना के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ और परियोजना के क्रियान्वयन एवं पुनर्वास के संबंध में नैनीताल के जिलाधिकारी से भी चर्चा की.
इस मौके पर उन्होंने बताया कि एडीबी मिशन द्वारा गोला बैराज, बांध कार्यस्थल, कैचमेंट एरिया का भी भ्रमण किया गया. साथ ही कुमाऊं आयुक्त, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलाधिकारी से संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया.