देहरादून: पिछले साल जब कोरोना के कारण प्रवासियों की घर लौटने की भीड़ होने लगी थी तो सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए थे. इस बार जब कोरोना के कारण इलाज नहीं मिल पा रहा है तो सोनू फिर देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं.
सोनू सूद ने देहरादून की गर्भवती महिला की जो मदद की है ये महिला ताउम्र उसे नहीं भूल पाएगी. महिला के रिश्तेदार ने ट्वीट कर सोनू से ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की मदद मांगी थी. सोनू ने महिला के लिए ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की व्यवस्था कर दी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के हल्के संक्रमण में सीटी स्कैन से नुकसान, एम्स प्रमुख ने दी चेतावनी
सोनू सूद ने जब महिला के ट्वीट के बाद मदद की तो 'इट्स डन' उत्तर दिया. इसके बाद लोगों को पता चल पाया कि सोनू ने दो जिंदगियां एक साथ बचाई हैं.
दरअसल दो दिन पहले शेख नाम के एक व्यक्ति ने सोनू को ट्वीट कर दून निवासी सबा हुसैन के लिए ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की मदद मांगी थी.
एक दिन बाद ही सोनू ने व्यवस्था करा दी. शेख ने ट्वीट कर लिखा कि महिला का ऑक्सीजन लेवल 80 है. ऐसे में महिला को ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की तुरंत आवश्यकता है.