ऋषिकेश: गंगा नदी के किनारे हो रहे अवैध निर्माण की वजह से गंगा नदी में बढ़ रहे प्रदूषण की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद MDDA ने मामले मे संज्ञान लिया. ऐसे में MDDA ने नदी के किनारे हो रहे अवैध निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
वहीं, MDDA सचिव सुंदरलाल सेमवाल ने बताया कि नगर निगम के मुख्य गेट के सामने दो गलियों में गंगा नदी के किनारे पर अवैध निर्माण की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपने सहायक अभियंता को कार्रवाई करने के आदेश दिए. वहीं, अभियंता ने स्थलीय निरीक्षण कर हो रहे निर्माणों पर कार्रवाई की है. वहीं, सेमवाल ने कहा कि गंगा नदी के किनारे जितने भी अवैध निर्माण किए जा रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.