ETV Bharat / state

सीएम धामी के कोटद्वार दौरे में बरती गई लापरवाही, पुलिस अधिकारी का नरेंद्र नगर पीटीसी में ट्रांसफर - Action on Shekhar Juyal

सीएम धामी के दौरे में लापरवाही बरतने वाले पौड़ी जिले के एक पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारी को नरेंद्र नगर पीटीसी ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह पर जया बलूनी को भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 8:19 PM IST

पौड़ीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान फोन पर बात करना पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया. मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्शन लिया है. सीएम के दौरे के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है, जबकि जया बलूनी को पौड़ी का चार्ज दिया गया है.

गौर हो कि, उत्तराखंड पुलिस विभाग में चार पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. सबसे खास बात ये है कि लिस्ट में शेखर चंद सुयाल का नाम भी शामिल है जो अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उनकी प्रोटोकॉल के विरुद्ध फोन पर व्यस्त रहते हुए की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी. इसके बाद से ही शेखर चंद सुयाल पर कार्रवाई की चर्चाएं चल रही थी. ऐसे में एएसपी शेखर चंद सुयाल का तबादला करते हुए उन्हें पीटीसी नरेंद्र नगर भेज दिया गया है. उधर दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक की सहायक एएसपी जय बलोनी को उनकी जगह कोटद्वार में जिम्मेदारी दी गई है.
पढे़ं- मिसाल: गोद में बच्चे और हाथ में गेंती, मदमहेश्वर की महिलाओं ने हेलीपैड बनाकर बचाई 293 पर्यटकों की जान

  • 12 अगस्त को सीएम @pushkardhami कोटद्वार आपदाग्रस्त क्षेत्र दौरे पर थे. प्रोटोकॉल के हिसाब से CM के साथ अधिकारी को होना था लेकिन एएसपी उस वक्त फोन पर बात करते दिखे, जिसके बाद एएसपी को नरेंद्रनगर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है. #Uttarakhand
    Read More- https://t.co/2MaIauFukE pic.twitter.com/rq6CWzAx8N

    — ETVBharat Uttarakhand (@ETVBharatUK) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, बीते 12 अगस्त को मुख्यमंत्री कोटद्वार में आपदाग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर थे. उस दौरान एएसपी फोन पर बात कर रहे थे. उनके द्वारा फोन पर बात उस वक्त की जा रही थी, जब मुख्यमंत्री उनके आसपास खड़े थे. प्रोटोकॉल के हिसाब से मुख्यमंत्री के साथ अधिकारी को होना था, लेकिन इस दौरान वे लगातार फोन पर बात कर रहे थे, जो उन्हें भारी पड़ गया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस मुख्यालय से इस मामले की शिकायत की. जिसके बाद अधिकारी पर एक्शन हुआ है. पौड़ी के पुलिस अधिकारी को हटाकर नरेंद्र नगर पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) भेजा गया है.
पढे़ं- उत्तराखंड आपदा में अब तक 74 लोगों की मौत, 19 लापता, 21 अगस्त तक अलर्ट जारी

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जिस वक्त पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार पहुंचे थे, उस वक्त उनका कार्यक्रम पहले हवाई सर्वे का था. लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम कोटद्वार उतरने का बन गया. जब सीएम कोटद्वार उतरे तो पुलिस अधिकारी फोन पर बातचीत कर रहे थे. बता दें इन दिनों उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, जिसके कारण प्रदेश में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदान तक हालात बिगड़े हुए हैं. सरकार के साथ ही प्रशासन भी लगातार हालातों की जानकारी ले रहा है. सीएम धामी भी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वे लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. इतना ही नहीं, हर दूसरे दिन सीएम धामी आपदा कंट्रोल रूम जाकर अधिकारियों के जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. वे गंभीर होकर हालातों पर नजर रख रहे हैं. ऐसे में उनके दौरे के दौरान लापरवाही बरतने पर एक्शन हुआ है.

वहीं, उत्तराखंड पुलिस विभाग में हुए ट्रांसफर में दो और अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिसमें विजेंद्र दत्त डोभाल को एएसपी टिहरी गढ़वाल से हटाकर उप सेनानायक एसडीआरएफ देहरादून बनाया गया है. उधर जोधराम जोशी जो अब तक अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय इस जिम्मेदारी देख रहे थे उन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है.

पौड़ीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान फोन पर बात करना पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया. मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्शन लिया है. सीएम के दौरे के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है, जबकि जया बलूनी को पौड़ी का चार्ज दिया गया है.

गौर हो कि, उत्तराखंड पुलिस विभाग में चार पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. सबसे खास बात ये है कि लिस्ट में शेखर चंद सुयाल का नाम भी शामिल है जो अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उनकी प्रोटोकॉल के विरुद्ध फोन पर व्यस्त रहते हुए की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी. इसके बाद से ही शेखर चंद सुयाल पर कार्रवाई की चर्चाएं चल रही थी. ऐसे में एएसपी शेखर चंद सुयाल का तबादला करते हुए उन्हें पीटीसी नरेंद्र नगर भेज दिया गया है. उधर दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक की सहायक एएसपी जय बलोनी को उनकी जगह कोटद्वार में जिम्मेदारी दी गई है.
पढे़ं- मिसाल: गोद में बच्चे और हाथ में गेंती, मदमहेश्वर की महिलाओं ने हेलीपैड बनाकर बचाई 293 पर्यटकों की जान

  • 12 अगस्त को सीएम @pushkardhami कोटद्वार आपदाग्रस्त क्षेत्र दौरे पर थे. प्रोटोकॉल के हिसाब से CM के साथ अधिकारी को होना था लेकिन एएसपी उस वक्त फोन पर बात करते दिखे, जिसके बाद एएसपी को नरेंद्रनगर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है. #Uttarakhand
    Read More- https://t.co/2MaIauFukE pic.twitter.com/rq6CWzAx8N

    — ETVBharat Uttarakhand (@ETVBharatUK) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, बीते 12 अगस्त को मुख्यमंत्री कोटद्वार में आपदाग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर थे. उस दौरान एएसपी फोन पर बात कर रहे थे. उनके द्वारा फोन पर बात उस वक्त की जा रही थी, जब मुख्यमंत्री उनके आसपास खड़े थे. प्रोटोकॉल के हिसाब से मुख्यमंत्री के साथ अधिकारी को होना था, लेकिन इस दौरान वे लगातार फोन पर बात कर रहे थे, जो उन्हें भारी पड़ गया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस मुख्यालय से इस मामले की शिकायत की. जिसके बाद अधिकारी पर एक्शन हुआ है. पौड़ी के पुलिस अधिकारी को हटाकर नरेंद्र नगर पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) भेजा गया है.
पढे़ं- उत्तराखंड आपदा में अब तक 74 लोगों की मौत, 19 लापता, 21 अगस्त तक अलर्ट जारी

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जिस वक्त पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार पहुंचे थे, उस वक्त उनका कार्यक्रम पहले हवाई सर्वे का था. लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम कोटद्वार उतरने का बन गया. जब सीएम कोटद्वार उतरे तो पुलिस अधिकारी फोन पर बातचीत कर रहे थे. बता दें इन दिनों उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, जिसके कारण प्रदेश में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदान तक हालात बिगड़े हुए हैं. सरकार के साथ ही प्रशासन भी लगातार हालातों की जानकारी ले रहा है. सीएम धामी भी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वे लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. इतना ही नहीं, हर दूसरे दिन सीएम धामी आपदा कंट्रोल रूम जाकर अधिकारियों के जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. वे गंभीर होकर हालातों पर नजर रख रहे हैं. ऐसे में उनके दौरे के दौरान लापरवाही बरतने पर एक्शन हुआ है.

वहीं, उत्तराखंड पुलिस विभाग में हुए ट्रांसफर में दो और अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिसमें विजेंद्र दत्त डोभाल को एएसपी टिहरी गढ़वाल से हटाकर उप सेनानायक एसडीआरएफ देहरादून बनाया गया है. उधर जोधराम जोशी जो अब तक अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय इस जिम्मेदारी देख रहे थे उन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.