ETV Bharat / state

देहरादून पांवटा साहिब हाईवे चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई, लोगों ने किया विरोध - Dehradun Paonta Sahib Highway

Dehradun Paonta Sahib Highway देहरादून से पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान हाईवे के अधिकारियों और पुलिस-प्रशासन द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अतिक्रमण की कार्रवाई का लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Aug 22, 2023, 1:26 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में देहरादून से पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है. जिसको लेकर हाईवे के अधिकारियों और प्रेम नगर पुलिस ने ईस्ट होपटाउन और आरकेडीए ग्रांड के अंतर्गत अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम को कई स्थानों पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

देहरादून-पांवटा साहिब हाईवे के चौड़ीकरण के लिए सरकारी के अलावा 120 हेक्टेयर प्राइवेट लैंड एक्वायर होनी है. प्राइवेट लैंड को लेकर भी कई जगह विवाद की स्थिति है. कुछ जमीन गोल्डन फॉरेस्ट की हैं, जिसका मामला कोर्ट में पेंडिंग हैं. कुछ की जमीन व मकान का कहीं और का नक्शा है. ऐसे में उन्हें मुआवजा नहीं मिला. पेपर करेक्ट होने पर उन्हें मुआवजा वितरित किए जाने की बात की जा रही है. ईस्ट होपटाउन में 45 मीटर चौड़े कॉरिडोर के लिए अब तक 5 किमी सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है.नियत समय पर घर खाली न करने पर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की चेतावनी दी गई है.

Dehradun Paonta Sahib Highway
अतिक्रमण हटाने का लोगों ने किया विरोध

पढ़ें-दून में सरकारी भूमि पर बने मकानों को किया गया ध्वस्त, मसूरी में MDDA ने गौशाला और फ्लैट्स सील किए

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से ईस्ट होपटाउन में ग्रीन फील्ड हाईवे की जद में आ रहे जमीन और मकान स्वामियों को मुआवजा वितरित करने की कार्रवाई लगभग पूरी कर दी गई है. सभी मकानों का मुआवजा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) ऑफिस में जमा करा दिया गया है.थाना प्रेमनगर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया है कि वर्तमान में थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरादून से पांवटा साहिब नेशनल हाईवे का कार्य गतिमान है. नेशनल हाईवे के अंतर्गत आने वाले अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. ध्वस्तीकरण के दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. इस दौरान पुलिस प्रशासन को कई स्थानों पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में देहरादून से पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है. जिसको लेकर हाईवे के अधिकारियों और प्रेम नगर पुलिस ने ईस्ट होपटाउन और आरकेडीए ग्रांड के अंतर्गत अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम को कई स्थानों पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

देहरादून-पांवटा साहिब हाईवे के चौड़ीकरण के लिए सरकारी के अलावा 120 हेक्टेयर प्राइवेट लैंड एक्वायर होनी है. प्राइवेट लैंड को लेकर भी कई जगह विवाद की स्थिति है. कुछ जमीन गोल्डन फॉरेस्ट की हैं, जिसका मामला कोर्ट में पेंडिंग हैं. कुछ की जमीन व मकान का कहीं और का नक्शा है. ऐसे में उन्हें मुआवजा नहीं मिला. पेपर करेक्ट होने पर उन्हें मुआवजा वितरित किए जाने की बात की जा रही है. ईस्ट होपटाउन में 45 मीटर चौड़े कॉरिडोर के लिए अब तक 5 किमी सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है.नियत समय पर घर खाली न करने पर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की चेतावनी दी गई है.

Dehradun Paonta Sahib Highway
अतिक्रमण हटाने का लोगों ने किया विरोध

पढ़ें-दून में सरकारी भूमि पर बने मकानों को किया गया ध्वस्त, मसूरी में MDDA ने गौशाला और फ्लैट्स सील किए

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से ईस्ट होपटाउन में ग्रीन फील्ड हाईवे की जद में आ रहे जमीन और मकान स्वामियों को मुआवजा वितरित करने की कार्रवाई लगभग पूरी कर दी गई है. सभी मकानों का मुआवजा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) ऑफिस में जमा करा दिया गया है.थाना प्रेमनगर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया है कि वर्तमान में थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरादून से पांवटा साहिब नेशनल हाईवे का कार्य गतिमान है. नेशनल हाईवे के अंतर्गत आने वाले अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. ध्वस्तीकरण के दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. इस दौरान पुलिस प्रशासन को कई स्थानों पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Aug 22, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.