ETV Bharat / state

कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों पर कार्रवाई - मसूरी न्यूज

मसूरी में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

mussoorie
mussoorie
author img

By

Published : May 10, 2021, 12:21 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, मसूरी में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि लगातार चेताने के बाद भी लोग कोरोना नियमों व कंटेनमेंट जोन के लिए निर्धारित सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें लंढौर बाजार में एक व्यक्ति के द्वारा कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन व सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करते हुए अपनी परचून की दुकान को निर्धारित समयावधि के उपरांत खोलकर सामान की बिक्री की गई. उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है.

वहीं कंटेनमेंट जोन मलिंगार लंढौर कैंट मसूरी में कंटेनमेंट के नियमों का पालन न करते हुए और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर विचरण करने वाले 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी कड़ी में मैरिविल स्टेट बार्लोगंज में कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोरोना कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूमते पाए जाने वाले 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही लाइब्रेरी सुमित्रा भवन कंटेनमेंट जोन में 4 लोगों की खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: देहरादून में महंगे दाम पर धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, विकासनगर से एक गिरफ्तार

कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, मसूरी में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि लगातार चेताने के बाद भी लोग कोरोना नियमों व कंटेनमेंट जोन के लिए निर्धारित सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें लंढौर बाजार में एक व्यक्ति के द्वारा कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन व सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करते हुए अपनी परचून की दुकान को निर्धारित समयावधि के उपरांत खोलकर सामान की बिक्री की गई. उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है.

वहीं कंटेनमेंट जोन मलिंगार लंढौर कैंट मसूरी में कंटेनमेंट के नियमों का पालन न करते हुए और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर विचरण करने वाले 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी कड़ी में मैरिविल स्टेट बार्लोगंज में कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोरोना कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूमते पाए जाने वाले 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही लाइब्रेरी सुमित्रा भवन कंटेनमेंट जोन में 4 लोगों की खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: देहरादून में महंगे दाम पर धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, विकासनगर से एक गिरफ्तार

कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.