देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी प्रवेश पत्र के साथ पकड़े जाने वाले अमित के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अमित को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है. आज उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.
बता दें 4 अक्टूबर को एसके थॉमस कुलसचिव वन अनुसंधान संस्थान देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई कि 3 अक्टूबर को वन अनुसंधान संस्थान द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें एक केंद्र खुर्बुड़ा स्थित गुरु राम राय स्कूल में परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने पाया कि अमित नाम के दो छात्रों द्वारा एक ही रोल नंबर के प्रवेश पत्रों पर परीक्षा देने का प्रयास किया गया. जिसमें से कक्ष निरीक्षक द्वारा एक युवक के प्रपत्र की जांच करने के बाद उसको परीक्षा में शामिल करवाया गया. दूसरे व्यक्ति को परीक्षा से अलग कर दिया गया.
पढ़ें- खुशखबरी: अब सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले चारधाम, कोविड नियमों का करना होगा पालन
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कुलसचिव वन अनुसंधान केंद्र द्वारा प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी गई. जिस आधार पर अमित निवासी जिला रोहतक हरियाणा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. अमित को जिला रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है.