देहरादून: नगर में महिला का अपहरण करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी शुक्रवार दोपहर में शौच के बहाने थाने से फरार हो गया. जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को नहर वाली गली के पास से गिरफ्तार किया.
वहीं इस संबंध में कांस्टेबल की अभिरक्षा से आरोपी के भागने पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार महिला के अपहरण के आरोप में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी नवाब निवासी गांधीग्राम को शिमला, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया था. दोपहर में आरोपी को शौच के लिए ले जाया गया.
जिसके बाद कांस्टेबल प्रकाश चंद्र आरोपी को हवालात में बंद कर रहा था. तभी आरोपी कांस्टेबल को धक्का देकर थाने से भाग गया. आनन-फानन में थाने में मौजूद पुलिस के जवानों ने आरोपी का पीछा कर नहर वाली गली में एक पुरानी बिल्डिंग से आरोपी को गिरफ्तार किया.