मसूरी/टिहरी: जौनपुर विकासखंड के नैनबाग क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. टिहरी गढ़वाल के नैनबाग क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित परिजनों ने थाना कैम्पटी को सूचना दी कि जब वे घर पर नहीं थे तो एक युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही द्वारा उसे डराया धमकाया भी गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड भूकंप अलर्ट: भूचाल से पहले फोन पर बजेगा सायरन, देश का पहला एप लॉन्च
शिकायत पर थाना कैम्पटी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 452, 376, 506 व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. जिसके कुछ ही घंटों में बुधवार देर शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम रोहन (19) है, जो टिकरी नैनबाग का रहने वाला है.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ: कोरोना टेस्टिंग में महाफर्जीवाड़ा, पंजाब के इस शख्स ने खोली जांच घोटाले की पोल
एएसपी राजन सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.