ETV Bharat / state

देहरादून में 20 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार - हेरोइन की तस्करी

पुलिस इस डीलर का पता लगाने में जुटी हुई है, जिससे आरोपी ये हेरोइन लाया था. आरोपी यूपी के किसी डीलर से ये हेरोइन लाया था.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:59 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 20 लाख रुपए की हेरोइन पकड़ी है. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक रायपुर थाना पुलिस क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी बीच मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस को 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा आरोपी के पास से 40 हजार रुपए मिले है. आरोपी का नाम धीरेंद्र सिंह है.

पढ़ें- PAC-IRB में पदोन्नति का मामला, HC ने सरकार और DGP से मांगा जवाब

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी स्मैक की भी तस्करी करता है, जो देहरादून में छोटी-छोटी मात्रा में स्मैक बेचता है. आरोपी स्मैक यूपी से लाता है. हालांकि इस बार जो हेरोइन इसके पास से बरामद हुई है, उसे वो बरेली के एक डीलर से लाया था. जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

हल्द्वानी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

वहीं, हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी स्मैक तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को अपने एक साथी के जरिए मंगवाया था. वहीं, हल्द्वानी पुलिस ने बनभूलपुरा के लाइन नंबर 18 से रियाज खान नाम के एक सट्टेबाज को भी गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 31,500 नगदी और सट्टा लगाने का पर्ची भी बरामद हुई है.

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 20 लाख रुपए की हेरोइन पकड़ी है. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक रायपुर थाना पुलिस क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी बीच मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस को 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा आरोपी के पास से 40 हजार रुपए मिले है. आरोपी का नाम धीरेंद्र सिंह है.

पढ़ें- PAC-IRB में पदोन्नति का मामला, HC ने सरकार और DGP से मांगा जवाब

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी स्मैक की भी तस्करी करता है, जो देहरादून में छोटी-छोटी मात्रा में स्मैक बेचता है. आरोपी स्मैक यूपी से लाता है. हालांकि इस बार जो हेरोइन इसके पास से बरामद हुई है, उसे वो बरेली के एक डीलर से लाया था. जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

हल्द्वानी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

वहीं, हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी स्मैक तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को अपने एक साथी के जरिए मंगवाया था. वहीं, हल्द्वानी पुलिस ने बनभूलपुरा के लाइन नंबर 18 से रियाज खान नाम के एक सट्टेबाज को भी गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 31,500 नगदी और सट्टा लगाने का पर्ची भी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.