ऋषिकेश: टीन की छत को काटकर आटा चक्की से ग्लाइडर मशीन और नकदी चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ग्लाइडर मशीन तो बरामद कर ली है, लेकिन चुराई हुई रकम आरोपी के पास से नहीं मिली है, क्योंकि उसे वो खर्च कर चुका था. मामला ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का है.
पुलिस ने बताया कि बैराज कॉलोनी में आटा चक्की की दुकान है, जिसमें बीती 22 जून की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. चोर टीन की छत काटकर दुकान में अंदर घुसा था. इसके बाद चोर ने ग्लाइडर मशीन व गल्ले में रखे 12 हजार रुपए पर हाथ साफ किया. आटा चक्की का मालिक जब सुबह दुकान पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- धर्मनगरी में अधर्म! धर्मशाला के डस्टबिन में मिला भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. पुसिस ने चोर का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इस दौरान पुलिस को मयंक कुमार नाम के चोर के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैराज तिराहे से मयंक को गिरफ्तार कर लिया. मयंक की निशानदेही पर पुलिस ने ग्लाइडर मशीन बरामद की.
पूछताछ में उसने बताया कि वह ग्लाइडर मशीन कबाड़ी को बेचने के लिए ले जा रहा था. नकदी के बारे में मयंक ने 12 की जगह 5 हजार रुपए चुराने का जुर्म कबूल किया, जिस रकम को मयंक ने अपने खाने-पीने के लिए खर्च कर दिया.