देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत साईंलोक कॉलोनी के अपार्टमेंट में देर रात को जन्मदिन पार्टी में किसी मामले में हुए विवाद के बाद युवकों ने फायरिंग की और फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को झाझरा आडवाणी पुल के पास से तमंचा और 11 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कॉलोनी झाझरा में कुछ लोग लड़ाई-झगड़ा कर फायरिंग कर रहे हैं. सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर गई तो वहां अरमान निवासी सहारनपुर मिला. उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ साईंलोक कॉलोनी अपार्टमेंट में परिचित युवती का जन्मदिन मना रहे थे. इसी बीच रोहन और विजयंत जिन्हें वह पहले से जानता है और उनके द्वारा पहले भी कई बार हमारे साथ गाली-गलौज व मारपीट कर चुके हैं. दोनों हमारे अपार्टमेंट में आए और रोहन के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उसने देसी तमंचा निकाल कर हम पर फायरिंग कर दी और फायरिंग करने के बाद रोहन और विजयंत अपनी सफारी गाड़ी लेकर भाग गए. घटना के संबंध में अरमान के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रोहन और विजयंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर: अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी का रेता गला, गिरफ्तार
वहीं, थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात को ही टीम गठित की गई. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर झाझरा आडवाणी पुल के पास टीम द्वारा रोहन व विजयंत को गिरफ्तार किया और तलाशी पर उनके कब्जे से एक तमंचा और 11 कारतूस बरामद हुए. रोहन एलएलबी का छात्र है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.