देहरादून: उत्तराखंड की 'मित्र पुलिस' का एक वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी युवक को गाड़ी में जबरदस्ती बैठा रहे हैं. थाना डालनवाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सामने आये इस वीडियो को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि अबतक जो मामला सामने आया है उसमें युवक को पुलिस थाने की गाड़ी में बैठा रही था. उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान युवक आक्रोशित हो गए थे और जानकारी मिली है कि युवक नशीली दवाई लेते हैं, जिनकी वजह से वो हंगामा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि युवकों के परिजन से भी पूछताछ की गई जो पुलिस विभाग में ही हैं.
पढ़ें- ओवरटेक करते वक्त डंपर की चपेट में आई बाइक, युवक की मौके पर ही मौत
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि डालनवाला पुलिस बलबीर रोड पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोक कर कागज दिखाने को कहा. युवक अपनी गाड़ी के कागज नहीं दिखा पाये तो पुलिस ने गाड़ी सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इस पर युवक हंगामा काटने लगे. पुलिस के अनुसार उनमें से एक युवक नशे में था. पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो शांत नहीं हुए.
इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी गाड़ी में बैठाया और थाने लेकर जाने लगे. लेकिन गाड़ी में बैठाने के दौरान युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया है.