देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अकेले देहरादून जिले में अभी तक 800 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 118 केस एक्टिव हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हो चुकी है. देहरादून जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में कोरोना की स्थिति संतोषजनक है. साथ ही कहा कि शहर में जो भी केस कोरोना आ रहे हैं, उनमें अधिकतर दूसरे राज्यों से आए प्रवासी शामिल हैं.
जून महीने में जिस तरह से देहरादून में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ रहे थे, जुलाई में उसी तेजी से पॉजिटिव मरीजों की संख्या घट भी रही है. शहर में जो भी केस कोरोना के आए हैं, उनमें से ज्यादातर केस बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों के हैं. देहरादून जिले में मुख्य हेल्थ सेंटर होने के कारण पास के उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से लोग इलाज कराने आते हैं, ऐसे में जिले में कोरोना के मामले भी बढ़े.
पढ़ें- नैनी झील में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना को लेकर देहरादून की स्थिति अब काफी संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि मुख्य हेल्थ सेंटर होने के कारण देहरादून में विभिन्न हिस्सों से लोग इलाज कराने आते हैं. देहरादून जनपद का पॉजिटिव रेट भी 3.7 है, जो बहुत कम है. इस दौरान 14 हजार सैंपल प्रति 10 लाख जनसंख्या पर लिए गए हैं, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक है.