मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नागरिकता संशोधन कानून का स्वागत किया. इस दौरान एमपीजी कॉलेज छात्र- छात्रों ने कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए. नागरिकता संशोधन कानून बन जाने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न के चलते भारत में आए हिंदू, सिख, ईसाई ,पारसी ,जैन व बौद्ध धर्म के लोगों को अब आसानी से भारतीय नागरिकता मिल सकेगी.
एबीवीपी नेता तृप्ति बडोनीम और सुमित भंडारी ने कहा कि सरकार लगातार देश के विकास और देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास कर रही है. इसलिए सरकार ने ये बिल लाया.उन्होंने कहा कि इससे देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें:अगले वित्तीय बजट के लिए शुरू हुई कसरत, मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर रहेगा फोकस
नागरिकता संशोधन कानून आने से देश के संसाधनों रोजगार और टैक्स के रूप में दिए गए पैसों का अवैध कब्जा करने वाले घुसपैठियों से भारत को छुटकारा मिलेगा. इसलिए देश के सभी लोगों को इस बिल का स्वागत करना चाहिए.