मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का शुभारंभ संगठन मंत्री विक्रम फर्सवान और जिला सह संयोजक ऋषभ रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मसूरी इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई.
विक्रम फर्सवान ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार छात्र हित में पूरे देश भर में काम करती आ रही है. वही, कोरोना काल की वजह से नगर इकाइयों का गठन नहीं हो पाया था, जिसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मसूरी नगर इकाई का गठन कर उनसे छात्र हितों के लेकर काम करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: दून अस्पताल में सोमवार से शुरू होगी OPD, शुरुआत में देखे जाएंगे 20 मरीज
नई कार्यकारिणी घोषित
- मसूरी नगर मंत्री आदित्य पड़ियार बनाये गए.
- नगर उपाध्यक्ष अमित पंवार, आशीष कोठारी, रोहित रावत, मनीष रावत बनाये गए.
- नगर सह-मंत्री मूनकला शाही, काजल नेगी, उमेद चंद कुमाई, आशीष बनाये गए.
- नगर मीडिया प्रमुख अमन रावत और प्रीतम बनाये गए.
विक्रम फर्सवान ने कहा कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति काफी प्रभावी है, जिसका लाभ आने वाले दिनों में छात्र-छात्राओं को मिलेगा. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है.