देहरादून: सुद्धोवाला स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल के टॉयलेट से फरार कैदी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर सहस्त्रधारा रोड स्थित खलंगा पार्क से गिरफ्तार किया है. आरोपी राहुल थापा सुद्धोवाला स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल से चोरी के मामले में बंद था.
पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया है, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. गिरफ्तार कैदी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और सहस्त्रधारा से नेपाल भागने की फिराक में था. शनिवार को जेल अधीक्षक जिला कारागार द्वारा शिकायत दर्ज करायी गई थी कि अस्थायी जेल राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुद्दोवाला देहरादून से बंदी राहुल थापा फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवाएं, डंडी-कंडी के सहारे जीवन
राहुल थापा शनिवार को शौच के बहाने जेल में रोशनदान की जाली उखाड़ कर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बंदी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की चार टीमें अलग-अलग स्थानों पर राहुल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. इसी क्रम में पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से फरार कैदी राहुल थापा के सहस्त्रधारा रोड स्थित खलंगा पार्क होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.