देहरादूनः बीते दो साल से धोखाधड़ी और गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसे देहरादून के चंद्रमणि चौक से गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.
बता दें कि देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) की ओर से फरार चल रहे वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना इनामी बदमाश तालिब निवासी मदीना कॉलोनी लाहस्वाडा, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तालिब के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा झंडू नाम का स्मैक तस्कर, खानपुर पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा
आरोपी तालिब बीते 2 साल से धोखाधडी और गैंगस्टर के मामलों में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ थाना पटेलनगर पर धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र रचने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे संगीन अपराध के विभिन्न मामले दर्ज हैं.
देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल (Dehradun SP City Sarita Dobhal) ने बताया कि आरोपी के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही थी. जिसके क्रम में आरोपी को थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.