देहरादून: उत्तराखंड में आईपीएस एसोसिएशन को नए अध्यक्ष और सचिव मिल गए हैं. इसमें आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सचिव पद पर पुलिस उपमहानिरीक्षक और यातायात निदेशक केवल खुराना को जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस एसोसिएशन में अध्यक्ष और सचिव पद के लिए नई जिम्मेदारी दी गई है. इसमें गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार को अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उधर यातायात निदेशक केवल खुराना को आईपीएस एसोसिएशन के सचिव का पद दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन पर CM की दो टूक, किसानों को बरगला रहे कुछ लोग
बता दें कि आईपीएस अशोक कुमार के डीजीपी बनने के बाद आईपीएस एसोसिएशन में अध्यक्ष पद खाली हुआ था. ऐसे में अब आईपीएस एसोसिएशन में अध्यक्ष और सचिव दोनों पदों पर ही युवा और एक्टिव आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. दोनों ही आईपीएस अधिकारी तेजतर्रार और नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं.