देहरादून: पूरे देश में डीजल- पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसे लेकर लगातार विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहा हैं. वहीं, अन्य दल भी इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं. इस क्रम में आप कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही तेल के दाम कम नहीं करती है तो वो सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे.
देश में पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम की बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते तेल की कीमतों खिलाफ जहां कांग्रेस ने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है तो वहीं, अन्य दल भी इसके विरोध में उतर आए हैं. शनिवार को आप कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है. जिससे आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें भी महंगी होती जा रही है.
पढ़ें: खटीमा: मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र आनंद ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ा रही है. उसने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक इतिहास गवाह है कि डीजल के दाम पेट्रोल से कम ही रहते थे. लेकिन इस सरकार में डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो चुके हैं. आप कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द ही तेल के दाम कम नहीं करती है तो वह सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे.