ETV Bharat / state

दिल्ली में CM केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़, उत्तराखंड में AAP कार्यकर्ताओं ने BJP के खिलाफ किया प्रदर्शन - आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंका

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर तोड़फोड़ किए जाने के मामले पर आप कार्यकर्ताओं ने देहरादून और हरिद्वार में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं भाजपा का पुतला फूंकते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.

BJP effigy burnt
भाजपा का पुतला फूंका
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 4:46 PM IST

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बीते बुधवार को हुए हमले के विरोध में आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता देहरादून में सड़कों पर उतर आए. आप कार्यकर्ताओं ने घंटाघर के समीप भाजपा का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की गुंडागर्दी भाजपा के लोग कर रहे हैं, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती है तो इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी भाजपा की रहेगी.

गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देहरादून के घंटाघर पर एकत्रित हुए और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा का पुतला भी दहन किया. आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी ने कहा कि एक सप्ताह से एक फिल्म के प्रमोशन और दिल्ली में टैक्स फ्री करने को लेकर भाजपा और उनके युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हल्ला मचा रखा है. जबकि पहले ही अरविंद केजरीवाल विधानसभा में मुद्दे पर बयान दे चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी भाजपा तानाशाही पर उतर आई है.

उत्तराखंड में AAP कार्यकर्ताओं ने BJP के खिलाफ किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया गरीबों के शोषण का आरोप

हरिद्वार में आप का हल्ला बोलः आप के हरिद्वार विधानसभा प्रभारी संजय सैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है. हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर पुतला दहन करते हुए संजय सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता व पंजाब में आप की सरकार बनने से भाजपा बौखला गई है. बौखलाहट में भाजपा अरविंद केजरीवाल पर अनर्गल आरोप लगा रही है. भाजपा कार्यकर्ता षड़यंत्र के तहत ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बीते बुधवार को हुए हमले के विरोध में आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता देहरादून में सड़कों पर उतर आए. आप कार्यकर्ताओं ने घंटाघर के समीप भाजपा का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की गुंडागर्दी भाजपा के लोग कर रहे हैं, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती है तो इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी भाजपा की रहेगी.

गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देहरादून के घंटाघर पर एकत्रित हुए और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा का पुतला भी दहन किया. आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी ने कहा कि एक सप्ताह से एक फिल्म के प्रमोशन और दिल्ली में टैक्स फ्री करने को लेकर भाजपा और उनके युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हल्ला मचा रखा है. जबकि पहले ही अरविंद केजरीवाल विधानसभा में मुद्दे पर बयान दे चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी भाजपा तानाशाही पर उतर आई है.

उत्तराखंड में AAP कार्यकर्ताओं ने BJP के खिलाफ किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया गरीबों के शोषण का आरोप

हरिद्वार में आप का हल्ला बोलः आप के हरिद्वार विधानसभा प्रभारी संजय सैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है. हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर पुतला दहन करते हुए संजय सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता व पंजाब में आप की सरकार बनने से भाजपा बौखला गई है. बौखलाहट में भाजपा अरविंद केजरीवाल पर अनर्गल आरोप लगा रही है. भाजपा कार्यकर्ता षड़यंत्र के तहत ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.