ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी का AAP ने किया विरोध, दून में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - उत्तराखंड न्यूज

protest against arrest of Sanjay Singh दिल्ली शराब घोटाले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार चार अक्टूबर को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. जिसको लेकर पूरे देश में आप के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देहरादून में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. Delhi liquor scam

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 7:11 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी का AAP ने किया विरोध

देहरादून: दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार चार अक्टूबर को आप (आम आदमी पार्टी) के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया. संजय सिंह की गिरफ्तारी का आप के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों ने भी विरोध किया. संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तराखंड के देहरादून में लैंसडाउन चौक पर आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने करते हुए पीएम मोदी का पुतला दहन किया.

Dehradun
दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तार का AAP ने किया विरोध

इस दौरान उत्तराखंड आप के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वे सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं. जोत सिंह बिष्ट का आरोप है कि ईडी केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है. ईडी ने संजय सिंह के आवास पर भी छापा मारा था, लेकिन ईडी को संजय सिंह से घर से कुछ भी नहीं मिली, बावजूद इसके ईडी ने आप सांसद संजय सिंह को केंद्र सरकार के इशारे पर गिरफ्तार किया.
पढ़ें- Watch video : भ्रष्टाचारियों की टीम और टोली को अंदर जाना ही है : दुष्यंत गौतम

जोत सिंह बिष्ट ने ईडी (Enforcement Directorate) की इस कार्रवाई को अनैतिक और कानून का मजाक बताया है. बिष्ट ने कहा कि इसी तरह ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी ईडी को कोई सबूत नहीं मिला था.

arrest of Sanjay Singh
दून में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जोत सिंह बिष्ट का आरोप है कि ऐसे कई नेता हैं, जिनकी चार्जशीट खुद केंद्र सरकार ने बनाई थी, लेकिन जैसे ही उन लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की, उन नेताओं की फाइल बंद हो गई. जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि जो भी व्यक्ति केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उनके बीजेपी साजिश के तहत गिरफ्तार करा रही है.
पढ़ें- Sanjay Singh Arrested: गिरफ्तारी पर सियासत तेज, करन माहरा ने BJP पर बोला हमला, 'एक्शन' को बताया बौखलाहट

जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि जिस तरह से संजय सिंह ने राज्यसभा के भीतर और बाहर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है, उसी से बौखलाकर सरकार ने पहले संजय सिंह की सदस्यता निलंबित की और फिर उनको गिरफ्तार किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दूध का दूध और पानी का पानी होगा और पार्टी आगे भी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ इसी तरह से आवाज उठाती रहेगी.

उत्तराखंड में आप की प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने भी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर ईडी बेवजह विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है. संजय सिंह लगातार बीजेपी की नाकामियों को उजागर कर रहे थे. उससे परेशान होकर बीजेपी ने ईडी को हथियार बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी का AAP ने किया विरोध

देहरादून: दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार चार अक्टूबर को आप (आम आदमी पार्टी) के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया. संजय सिंह की गिरफ्तारी का आप के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों ने भी विरोध किया. संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तराखंड के देहरादून में लैंसडाउन चौक पर आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने करते हुए पीएम मोदी का पुतला दहन किया.

Dehradun
दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तार का AAP ने किया विरोध

इस दौरान उत्तराखंड आप के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वे सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं. जोत सिंह बिष्ट का आरोप है कि ईडी केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है. ईडी ने संजय सिंह के आवास पर भी छापा मारा था, लेकिन ईडी को संजय सिंह से घर से कुछ भी नहीं मिली, बावजूद इसके ईडी ने आप सांसद संजय सिंह को केंद्र सरकार के इशारे पर गिरफ्तार किया.
पढ़ें- Watch video : भ्रष्टाचारियों की टीम और टोली को अंदर जाना ही है : दुष्यंत गौतम

जोत सिंह बिष्ट ने ईडी (Enforcement Directorate) की इस कार्रवाई को अनैतिक और कानून का मजाक बताया है. बिष्ट ने कहा कि इसी तरह ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी ईडी को कोई सबूत नहीं मिला था.

arrest of Sanjay Singh
दून में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जोत सिंह बिष्ट का आरोप है कि ऐसे कई नेता हैं, जिनकी चार्जशीट खुद केंद्र सरकार ने बनाई थी, लेकिन जैसे ही उन लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की, उन नेताओं की फाइल बंद हो गई. जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि जो भी व्यक्ति केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उनके बीजेपी साजिश के तहत गिरफ्तार करा रही है.
पढ़ें- Sanjay Singh Arrested: गिरफ्तारी पर सियासत तेज, करन माहरा ने BJP पर बोला हमला, 'एक्शन' को बताया बौखलाहट

जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि जिस तरह से संजय सिंह ने राज्यसभा के भीतर और बाहर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है, उसी से बौखलाकर सरकार ने पहले संजय सिंह की सदस्यता निलंबित की और फिर उनको गिरफ्तार किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दूध का दूध और पानी का पानी होगा और पार्टी आगे भी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ इसी तरह से आवाज उठाती रहेगी.

उत्तराखंड में आप की प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने भी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर ईडी बेवजह विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है. संजय सिंह लगातार बीजेपी की नाकामियों को उजागर कर रहे थे. उससे परेशान होकर बीजेपी ने ईडी को हथियार बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.