देहरादून: आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने मुख्यालय के शुद्धिकरण के लिए हवन यज्ञ करवाया. आप पार्टी के यूथ विंग का कहना है कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीते शुक्रवार को पार्टी के धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया. यह भाजयुमो की नाथुराम गोडसे की नीतियों पर चलने वाले अनुयाईयों का चरित्र दिखाती है.
आप युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी ने कहा दो दिन पूर्व हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि जिसको किसी फिल्म को समर्थन देना है और उसको अगर हर व्यक्ति तक पहुंचाना है, तो उसे दिल्ली में टैक्स फ्री की मांग की जगह यूट्यूब पर डाल दो. जिससे नाराज भाजयुमो के लोग बीते शुक्रवार को आप कार्यालय पहुंचकर अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका. जो की भाजयुमो के नीच चरित्र को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: चिपको आंदोलन @49वीं वर्षगांठ: रैणी गांव में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, ग्रामीणों ने गौरा देवी को किया याद
जोशी ने कहा की भाजयुमो के लोग नाथुराम गोडसे के अनुयायी हैं. इसलिए उनके आने से आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय दूषित हुआ है. इसलिए प्रदेश कार्यालय में साफ सफाई की गई. साथ ही शुद्धिकरण के लिए हवन कराया गया ताकि आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय शुद्ध हो सके.