ETV Bharat / state

उत्तराखंड में चुनावी ताल ठोकेगी आप, बीजेपी-कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 6:47 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और विधायक दिनेश मोहनिया का कहना है कि दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनावी ताल ठोकने को तैयार है. साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पर उत्तराखंड की जनता से छलावा करने का आरोप लगाया है.

dehradun news
दिनेश मोहनिया

देहरादूनः दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजरें उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली चुनाव में आप ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव जीता था. अब उत्तराखंड में भी आप इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून पहुंचे आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो सपना राज्य गठन के बाद यहां की जनता ने देखा था, वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

उत्तराखंड में मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव लड़ेगी आप.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली में संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि दिल्ली में आप शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी जरूरी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर काम कर रही है. जितनी नागरिक सुविधाएं दिल्ली के लोगों को मिल रही है, उसी तरह हर नागरिक सुविधाओं पर उत्तराखंड के नागरिकों का भी समान अधिकार है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर CM त्रिवेंद्र ने जनता को दिलाया भरोसा, कहा- उत्तराखंड पूरी तरह तैयार

क्योंकि, जिस प्रकार से दिल्लीवासी टैक्स देते हैं, उसी प्रकार से उत्तराखंड के लोग भी टैक्स अदा करते हैं. जबकि, सरकार जनता के टैक्स की बदौलत चल रही है. उन्होंने कहा कि इसी ध्येय के साथ यहां के लोगों को भी दिल्ली की तरह नागरिक सुविधाएं मिलनी चाहिए.

दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बना था तो उम्मीद की जा रही थी कि लोगों की जरूरतें पूरी होंगी, लेकिन राज्य बने बीस साल होने जा रहे हैं, लेकिन जो अपेक्षाएं यहां की जनता ने की थी, वो अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं. जिससे यहां की जनता निराश है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दशहतः कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन को किया रद्द, सरकार को दी ये नसीहत

वहीं, उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि खासकर जो लोग कांग्रेसी नेता और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, उससे लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है, क्योंकि जो कांग्रेस को वोट दे रहे हैं उससे इनडायरेक्ट बीजेपी को सहयोग मिल रहा है. ऐसे में इस तरह की राजनीति को बदलने की जरूरत है.

देहरादूनः दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजरें उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली चुनाव में आप ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव जीता था. अब उत्तराखंड में भी आप इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून पहुंचे आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो सपना राज्य गठन के बाद यहां की जनता ने देखा था, वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

उत्तराखंड में मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव लड़ेगी आप.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली में संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि दिल्ली में आप शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी जरूरी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर काम कर रही है. जितनी नागरिक सुविधाएं दिल्ली के लोगों को मिल रही है, उसी तरह हर नागरिक सुविधाओं पर उत्तराखंड के नागरिकों का भी समान अधिकार है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर CM त्रिवेंद्र ने जनता को दिलाया भरोसा, कहा- उत्तराखंड पूरी तरह तैयार

क्योंकि, जिस प्रकार से दिल्लीवासी टैक्स देते हैं, उसी प्रकार से उत्तराखंड के लोग भी टैक्स अदा करते हैं. जबकि, सरकार जनता के टैक्स की बदौलत चल रही है. उन्होंने कहा कि इसी ध्येय के साथ यहां के लोगों को भी दिल्ली की तरह नागरिक सुविधाएं मिलनी चाहिए.

दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बना था तो उम्मीद की जा रही थी कि लोगों की जरूरतें पूरी होंगी, लेकिन राज्य बने बीस साल होने जा रहे हैं, लेकिन जो अपेक्षाएं यहां की जनता ने की थी, वो अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं. जिससे यहां की जनता निराश है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दशहतः कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन को किया रद्द, सरकार को दी ये नसीहत

वहीं, उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि खासकर जो लोग कांग्रेसी नेता और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, उससे लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है, क्योंकि जो कांग्रेस को वोट दे रहे हैं उससे इनडायरेक्ट बीजेपी को सहयोग मिल रहा है. ऐसे में इस तरह की राजनीति को बदलने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.