हरिद्वार: आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार कुंभ में संघ के पंद्रह सौ लोगों द्वारा यातायात व्यवस्था संभाले जाने पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आप के युवा मोर्चा अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.
दिगमोहन नेगी ने कहा कि कुंभ की व्यवस्थाओं से अखाड़ों के संत नाराज हैं. साथ ही स्थानीय तीर्थ पुरोहितों में भी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी पुलिस की है, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि अब 15 सौ आरएसएस के कार्यकर्ता भी जिम्मा संभालेंगे. इसके लिए आरएसएस के कार्यकर्ताओं का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
पढ़ें-सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार
आप युवा मोर्चा अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि 12 साल में होने वाले महाकुंभ के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है. उससे भी ज्यादा शर्मनाक ये होगा कि अब महाकुंभ में संघ के लोग पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था संभालेंगे. साथ ही इस मामले में उन्होंने सरकार को घेरने की कोशिश की.