देहरादून: आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपनी पैठ बनाने में जुट गई है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की पहली कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी है. नई कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष को यथावत रखते हुए पांच नए प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. यूथ और इंटेलेक्चुअल विंग भी पार्टी ने गठित किया है, जो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेगा.
देहरादून डालनवाला स्थित अपने प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा पूर्व में संगठन भंग करने के बाद पहली कार्यकारिणी गठित की गई है. जिसे 2022 के चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा सकता है. आप प्रभारी ने कहा कि सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए पार्टी ने पहली कार्यकारिणी गठित की है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार होता रहेगा. आज घोषित नई कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष को यथावत रखते हुए पांच नए प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. यूथ और इंटेलेक्चुअल विंग भी पार्टी ने गठित किया है, जो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेगा.
दिनेश मोहनिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी में जो भी सदस्यता लेगा उसे थ्रीसी का कॉन्सेप्ट फॉलो करना ही पड़ेगा, वह कम्युनल, क्रिमिनल और करप्ट नहीं होना चाहिए. हरक सिंह मामले में पार्टी ने साफ कर दिया है कि जब तक कोई भी चीज ऑफिशल नहीं होती, तब तक कयास लगाना गलत है.
उन्होंने कहा कि यह संगठन के गठन की शुरूआत है और आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए विस्तारीकरण किया जाएगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों को पूर्ण रूप से जगह दी जाएगी. वहीं बाल आयोग नोटिस मामले पर उन्होंने बाल आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नोटिस गलत दिया गया है और आयोग ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाते हुए यह नोटिस भेजा है. जिसे खुद आयोग के लीगल एडवाइजर में भी गलत ठहराया गया है.
इन्हें बनाया गया उपाध्यक्ष.
- रिटायर्ड मेजर जनरल चंद्र किशोर जखमोला.
- बसंत कुमार, एडवोकेट
- शिशुपाल सिंह रावत
- रजिया बेग.
- अमित जोशी.
प्रदेश कोषाध्यक्ष - धर्मेंद्र बंसल,
प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष - दिग मोहन नेगी,
प्रदेश मीडिया प्रभारी - अमित रावत,
प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ- डॉक्टर चंद्रशेखर भट्ट
प्रदेश महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ - श्रीकांत खंडेलवाल.
प्रदेश प्रवक्ता : विशाल चौधरी, उमा सिसोदिया, रवींद्र आनंद,नवीन प्रशाली, संजय भट्ट, एडवोकेट महक सिंह सैनी, सुमित टिक्कू, अवतार सिंह राणा, संगीता शर्मा, प्रदीप दुमका, सुशील खत्री, आशुतोष नेगी, एडवोकेट अरविंद वर्मा, प्यार सिंह नेगी, राधा बल्लभ कन्याल, मयंक शर्मा, राकेश काला, डीएस कौटिल्य.
ये भी पढ़ें : रोडवेज कर्मचारियों से होगी 100 करोड़ की रिकवरी, ये है पूरा मामला
जिलों के कॉर्डिनेटर एवं सेक्टर प्रभारी
हरिद्वार : हरविंदर त्यागी, दुष्यंत भागीरथी, नवीन मौर्य, प्रवीण कुमार, एडवोकेट महक सिंह सैनी, शहवाकर किश्ती.
देहरादून : अशोक सेमवाल, मनोज चौधरी, रवि बगिया, त्रिलोक सिंह सजवान, नैनीताल- सुमित टिक्कू, त्रिलोचन जोशी,
उधमसिंह नगर : अमिताभ सक्सेना, डॉक्टर ईश्वर प्रसाद, जनार्दन सिंह, जसपाल सिंह.
चंपावत: दीपक भट्ट.
बागेश्वर: राजेंद्र कोरंग.
पिथौरागढ़ : सुशील खत्री, राजेंद्र बोरा.
उत्तरकाशी : हरिमोहन जवांठा.
रुद्रप्रयाग : राकेश नेगी.
अल्मोड़ा : राजन तिवारी, गोपाल नैनवाल.
पौड़ी : मनोहर लाल पहाड़िया, राजेंद्र जजेडी, गजेंद्र चौहान.
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बचे दो जिले टिहरी और चमोली में जल्द ही नामों का ऐलान किया जाएगा.