देहरादून: देशभर के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत हैं. वहीं, आज किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है. आप कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय और विधायक आवास के बाहर थाली बजाकर और अपने हाथों में तख्तियां लेकर कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि आप पार्टी किसानों के समर्थन और केंद्र सरकार के विरोध में यह प्रदर्शन बीजेपी एमएलए और बीजेपी कार्यालय के बाहर करेगी. इस दौरान आप कार्यकर्ता तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता थाली बजाकर भाजपा विधायकों और मंत्रियों को जगाने का काम भी करेंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, जो कि बेहद शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारी संघ ने की पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग, सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि किसान अपनी मांगों को लेकर 6 महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है.