श्रीनगर: प्रदेश की तीरथ सिंह रावत की सरकार को 100 दिन पूरे हो गए हैं. तीरथ सरकार के 100 दिनों का कार्यकाल पूरे होने पर श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने तीरथ सरकार के 100 दिनों को प्रदेश के काले दिन बताया. आप कार्यकर्ताओं ने बारिश में मुख्यमंत्री तीरथ रावत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी की. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण में प्रदेश की जनता को राहत नहीं दे सकी. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल नहीं मिल सके. तीरथ सरकार के 100 दिन पूरी तरह विफल रहे हैं.
पढ़ें- तीरथ सरकार की वर्किंग सेंचुरी पर आप का 'एक्शन', 70 विस सीटों में प्रदर्शन
आप के मीडिया प्रभारी नवीन पांडेय ने कहा तीरथ सरकार के 100 दिनों में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पाया है. ना ही कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं मिल सकी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग इलाज के लिए सड़कों में भटकने के लिए मज़बूर थे. वहीं भगत सिंह बिष्ट ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार आम जनता को राहत नहीं दे पा रही है.