देहरादून: यौन शोषण के आरोपी में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी की गिरफ्तार की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का कूच भी किया. हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को हाथी बड़कला चौकी के पास ही रोक लिया.
इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने वहीं पर बैठकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शनकर बीजेपी विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग की. ऐसे में आप कार्यकर्ताओं को मौके से हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंची गई. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है.
पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस: विधायक ने दर्ज कराया बयान, महिला का आरोप- मुंह बंद रखने के लिये ऑफर हुए 25 लाख
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि बीजेपी विधायक पर महिला ने जिस तरह के यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, उसको देखते हुए तत्काल विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए. इसके साथ मुख्यमंत्री को विधायक से इस्तीफा लेकर उन्हें पार्टी से भी बर्खास्त करना चाहिए. ये उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि जिस महिला के साथ यह गुनाह है, उसे न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है. जबकि, आरोपी विधायक खुलेआम बाहर घूम रहा है.