ETV Bharat / state

AAP का प्रीतम पंवार पर हमला, गैरकानूनी रूप से विधायक बने रहने का लगाया आरोप - AAP candidate from Dhanaulti Aminder Bisht

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर है. आप का आरोप है कि दोनों ही पार्टी ने 21 सालों में उत्तराखंड को लूटने का काम किया है. वहीं, धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार के बीजेपी में शामिल होने पर गंभीर आरोप लगाया है.

AAP allegation on BJP CON in uttarakhand
AAP का प्रीतम पंवार पर हमला
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:53 PM IST

मसूरी: धनौल्टी से आप प्रत्याशी अमिंदर बिष्ट ने प्रीतम सिंह पंवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह के खिलाफ मैंने विधानसभा अध्यक्ष को दल बदल कानून के तहत कार्यवाही करने की मांग की थी, जिसकी वजह से प्रीतम सिंह ने 12 जनवरी को स्वयं ही अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे 15 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया.

अमिंदर बिष्ट ने कहा कि प्रीतम सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बाद दल बदल कानून का उल्लंघन किया था. उन्होंने कहा कि सत्य की जीत है संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है. इस कार्रवाई को सितंबर माह में हो जाना चाहिए था, लेकिन ना तो भाजपा सरकार और ना ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस दल बदल को लेकर कार्रवाई करना चाहती थी. क्योंकि दोनों ही एक दूसरे से मिले हुए हैं.

लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए मेरे द्वारा विधानसभा में दल बदल कानून के तहत याचिका दायर की गई, जिसके तहत प्रीतम सिंह पंवार ने कार्यवाही को देखते हुए विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया. इससे स्पष्ट हो गया है कि विधायक प्रीतम सिंह पंवार सितंबर से गैरकानूनी ढंग से विधायक पद पर बने हुए थे.

सितंबर से लेकर अब तक उत्तराखंड की जनता का पैसा, जो उनके द्वारा विधायक निधि भत्ता आदि के रूप में लिया गया, जो करीब 20 लाख रुपये होते हैं, उसको तत्काल नैतिकता के आधार पर राजकोष में जमा कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने 2017 से ही लोकतंत्र की परंपराएं को खराब करने का काम किया है. भाजपा कांग्रेस दोनों सगे भाई हैं. दोनों एक ही पार्टी में हैं और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी जनता की है और जनता की बात करती है. इस बार प्रदेश में आप की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.

गंगोलीहाट विधानसभा प्रभारी ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, आम आदमी पार्टी की गंगोलीहाट विधानसभा प्रभारी बबीता चंद ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने लंबे समय तक प्रदेश में राज किया है, लेकिन प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप रहा. जनता इस बार भाजपा और कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली है. प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान देने के पांच गारंटी दी जा रही है. प्रदेश को मॉडल प्रदेश बनाया जायेगा. आप पार्टी को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. बबीता चंद ने बताया की गंगोलीहाट विधानसभा के गांव-गांव में जाकर आप के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है.

मसूरी: धनौल्टी से आप प्रत्याशी अमिंदर बिष्ट ने प्रीतम सिंह पंवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह के खिलाफ मैंने विधानसभा अध्यक्ष को दल बदल कानून के तहत कार्यवाही करने की मांग की थी, जिसकी वजह से प्रीतम सिंह ने 12 जनवरी को स्वयं ही अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे 15 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया.

अमिंदर बिष्ट ने कहा कि प्रीतम सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बाद दल बदल कानून का उल्लंघन किया था. उन्होंने कहा कि सत्य की जीत है संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है. इस कार्रवाई को सितंबर माह में हो जाना चाहिए था, लेकिन ना तो भाजपा सरकार और ना ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस दल बदल को लेकर कार्रवाई करना चाहती थी. क्योंकि दोनों ही एक दूसरे से मिले हुए हैं.

लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए मेरे द्वारा विधानसभा में दल बदल कानून के तहत याचिका दायर की गई, जिसके तहत प्रीतम सिंह पंवार ने कार्यवाही को देखते हुए विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया. इससे स्पष्ट हो गया है कि विधायक प्रीतम सिंह पंवार सितंबर से गैरकानूनी ढंग से विधायक पद पर बने हुए थे.

सितंबर से लेकर अब तक उत्तराखंड की जनता का पैसा, जो उनके द्वारा विधायक निधि भत्ता आदि के रूप में लिया गया, जो करीब 20 लाख रुपये होते हैं, उसको तत्काल नैतिकता के आधार पर राजकोष में जमा कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने 2017 से ही लोकतंत्र की परंपराएं को खराब करने का काम किया है. भाजपा कांग्रेस दोनों सगे भाई हैं. दोनों एक ही पार्टी में हैं और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी जनता की है और जनता की बात करती है. इस बार प्रदेश में आप की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.

गंगोलीहाट विधानसभा प्रभारी ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, आम आदमी पार्टी की गंगोलीहाट विधानसभा प्रभारी बबीता चंद ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने लंबे समय तक प्रदेश में राज किया है, लेकिन प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप रहा. जनता इस बार भाजपा और कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली है. प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान देने के पांच गारंटी दी जा रही है. प्रदेश को मॉडल प्रदेश बनाया जायेगा. आप पार्टी को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. बबीता चंद ने बताया की गंगोलीहाट विधानसभा के गांव-गांव में जाकर आप के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.