ETV Bharat / state

आप का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र पर हमला, कहा- CM को दे देना चाहिए इस्तीफा

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हमला बोला है. उन्हें नाकाम मुख्यमंत्री बताते हुए इस्तीफे की मांग की है.

aap party
aap party
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:55 PM IST

मसूरीः आम आदमी पार्टी ने शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों और पार्टी के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने को राजनीति बताया. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, दिल्ली से रुड़की पहुंचे आप विधायक प्रवीण कुमार ने पहले कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. फिर पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने मसूरी के शहीद स्थल पर शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता की. कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फिसड्डी हैं. एक तरफ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन जनता सरकार के कारनामों से परेशान है.

पढ़ेंः नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार

उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है तो दूसरी तरफ खनन और शराब माफिया सरकार की शह पर लूट-खसोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने पद इस्तीफा दे देना चाहिए. नवीन पिरसाली ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देगी.

आप विधायक ने उत्तराखंड सरकार को बताया झूठ का पुलिंदा

रुड़की: दिल्ली से रुड़की पहुंचे आप विधायक प्रवीण कुमार ने पहले कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. फिर प्रेस वार्ता में उत्तराखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मॉडल पर सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा बद से बदतर हो चली हैं और सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रदेश की जनता को झूठे स्लोगन से गुमराह करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब जनता सच्चाई जान चुकी है. इसलिए वो आम आदमी पार्टी के साथ दिख रही है.

मसूरीः आम आदमी पार्टी ने शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों और पार्टी के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने को राजनीति बताया. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, दिल्ली से रुड़की पहुंचे आप विधायक प्रवीण कुमार ने पहले कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. फिर पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने मसूरी के शहीद स्थल पर शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता की. कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फिसड्डी हैं. एक तरफ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन जनता सरकार के कारनामों से परेशान है.

पढ़ेंः नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार

उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है तो दूसरी तरफ खनन और शराब माफिया सरकार की शह पर लूट-खसोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने पद इस्तीफा दे देना चाहिए. नवीन पिरसाली ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देगी.

आप विधायक ने उत्तराखंड सरकार को बताया झूठ का पुलिंदा

रुड़की: दिल्ली से रुड़की पहुंचे आप विधायक प्रवीण कुमार ने पहले कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. फिर प्रेस वार्ता में उत्तराखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मॉडल पर सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा बद से बदतर हो चली हैं और सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रदेश की जनता को झूठे स्लोगन से गुमराह करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब जनता सच्चाई जान चुकी है. इसलिए वो आम आदमी पार्टी के साथ दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.