ETV Bharat / state

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बीजेपी पर हमलावर हुई 'आप' - Leadership Change in Uttarakhand Latest News

प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है.

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बीजेपी पर हमलावर हुई 'आप'
नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बीजेपी पर हमलावर हुई 'आप'
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 4:03 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप नेता कर्नल कोठियाल ने आज संयुक्त प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी ने कहा उत्तराखंड में कोई संवैधानिक संकट नहीं था. उन्होंने कहा भाजपा ने इंटरनल सर्वे कराया कराया था, जिसमें भाजपा के 2022 में 15 सीटों से भी कम मिलने की बात सामने आ रही थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया.

आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा भाजपा का संवैधानिक संकट सिर्फ एक बहाना है. भाजपा ने इलेक्शन कमीशन से चुनाव को लेकर पूछा ही नहीं, क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास था कि गंगोत्री उपचुनाव में सीएम को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा के सभी मंत्री, विधायक संगठन मिलकर अपने पिछले साढ़ें 4 साल के कुशासन के चलते अपने सीएम को उत्तराखंड की किसी भी सीट से जीता नहीं सके, इसलिए भाजपा को मैदान छोड़कर भागना पड़ा.

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बीजेपी पर हमलावर हुई 'आप'

पढ़ें- उत्तराखंड में एक बार फिर से CM की रेस, जानिए कौन-कौन से हैं नए FACE ?

उन्होंने कहा भाजपा प्रचंड बहुमत के बाद भी प्रदेश को स्थाई सीएम नहीं दे पाई. अभी भाजपा का कार्यकाल बचा है. ऐसे में भाजपा भविष्य में प्रदेश की जनता के ऊपर चौथा सीएम भी थोप सकती है.

पढ़ें- BJP विधायक दल की आज होगी बैठक, नए सीएम के नाम का हो सकता है ऐलान

वहीं, गंगोत्री विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से गंगोत्री की जनता के बीच में जाकर उनसे मुलाकात कर रहे थे. इसलिए वहां की जनता की भावनाओं के अनुरूप उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ उपचुनाव में जाने का फैसला लिया. भाजपा के बीते साढ़े 4 साल के कुशासन से सभी तंग आ चुके हैं. इनके रोज सीएम बदलने के प्रयोग से उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.