ETV Bharat / state

उत्तराखंड दौरे पर AAP प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कार्यकर्ताओं को देंगे मंत्र - नगरपालिका चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग

6 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे और पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

Uttarakhand aam aadmi party
उत्तराखंड दौरे पर AAP प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया,
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:33 PM IST

देहरादून/काशीपुर/सोमेश्वर/विकासनगर: पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया छह दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हैं. आप प्रभारी का उत्तराखंड दौरा काशीपुर से शुरू हो गया है.

उत्तराखंड दौरे पर AAP प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया.

दिनेश मोहनिया इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करके आगामी रणनीति पर विचार और मंथन करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रभारी पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर जाकर कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दिनेश मोहनिया 28 अक्टूबर को किच्छा, 29 अक्टूबर को अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर को हल्द्वानी, 31 अक्टूबर को जसपुर और 1 नवंबर को देहरादून में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली विकास मॉडल और पार्टी की नीतियों की वजह से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी में लगातार लोग जुड़ रहे हैं.

काशीपुर में लोगों ने ज्वॉइन की पार्टी

काशीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया. इस दौरान नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति, धर्म या क्षेत्र की नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति करती है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों को उत्तराखंड के लोग भली-भांति जानते हैं. जिसके कारण अब उत्तराखंड में भी बदलाव की बयार चल रही है. दिल्ली में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था पूरे देश में मिसाल है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएगी.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा का 'रण': नरेश बंसल उत्तराखंड से बीजेपी के उम्मीदवार

आप प्रदेश अध्यक्ष का दौरा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ताकुला ब्लॉक के धौलाड़ में ग्रामीणों के साथ बैठक की और आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. एसएस कलेर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि बौरारौ घाटी में भाजपा और कांग्रेस ने विकास के नाम पर लोगों के साथ छलावा किया है. इसलिए आम आदमी पार्टी अपने घोषणा पत्र में स्थानीय मुद्दों बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, खेती और पलायन जैसे मूलभूत मुद्दों को लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करेगी. इस मौके पर धौलाड़ के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस छोड़कर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आप पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना और प्रत्येक गांव और बूथ में सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है.

नगरपालिका चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग

विकासनगर अंतर्गत हरपालपुर नगर पालिका में पीठ बाजार और दशहरा मेला के नाम पर हुई सरकारी धन के बंदरबांट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, आप नेता ने हरबर्टपुर नगरपालिका चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग करते हुए संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

Uttarakhand aam aadmi party
नगरपालिका चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग.

नगरपालिका हरबर्टपुर में बीते वर्ष स्पीड बाजार के लिए भूमि आवंटन को लेकर मनमाने ढंग से मैच कोटेशन के आधार पर 2,85,000 रुपए आवंटित किए गए. वहीं, नियम विरुद्ध दशहरा मेला के नाम पर भी 51,000 रुपए का चंदा दिया गया. जिसको लेकर नगरपालिका के ही सभासद ने हंगामा खड़ा करते हुए पालिका चेयरमैन पर अपने पारिवारिक सदस्यों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और उच्च अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज करवाई है.

देहरादून/काशीपुर/सोमेश्वर/विकासनगर: पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया छह दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हैं. आप प्रभारी का उत्तराखंड दौरा काशीपुर से शुरू हो गया है.

उत्तराखंड दौरे पर AAP प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया.

दिनेश मोहनिया इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करके आगामी रणनीति पर विचार और मंथन करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रभारी पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर जाकर कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दिनेश मोहनिया 28 अक्टूबर को किच्छा, 29 अक्टूबर को अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर को हल्द्वानी, 31 अक्टूबर को जसपुर और 1 नवंबर को देहरादून में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली विकास मॉडल और पार्टी की नीतियों की वजह से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी में लगातार लोग जुड़ रहे हैं.

काशीपुर में लोगों ने ज्वॉइन की पार्टी

काशीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया. इस दौरान नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति, धर्म या क्षेत्र की नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति करती है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों को उत्तराखंड के लोग भली-भांति जानते हैं. जिसके कारण अब उत्तराखंड में भी बदलाव की बयार चल रही है. दिल्ली में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था पूरे देश में मिसाल है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएगी.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा का 'रण': नरेश बंसल उत्तराखंड से बीजेपी के उम्मीदवार

आप प्रदेश अध्यक्ष का दौरा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ताकुला ब्लॉक के धौलाड़ में ग्रामीणों के साथ बैठक की और आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. एसएस कलेर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि बौरारौ घाटी में भाजपा और कांग्रेस ने विकास के नाम पर लोगों के साथ छलावा किया है. इसलिए आम आदमी पार्टी अपने घोषणा पत्र में स्थानीय मुद्दों बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, खेती और पलायन जैसे मूलभूत मुद्दों को लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करेगी. इस मौके पर धौलाड़ के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस छोड़कर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आप पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना और प्रत्येक गांव और बूथ में सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है.

नगरपालिका चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग

विकासनगर अंतर्गत हरपालपुर नगर पालिका में पीठ बाजार और दशहरा मेला के नाम पर हुई सरकारी धन के बंदरबांट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, आप नेता ने हरबर्टपुर नगरपालिका चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग करते हुए संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

Uttarakhand aam aadmi party
नगरपालिका चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग.

नगरपालिका हरबर्टपुर में बीते वर्ष स्पीड बाजार के लिए भूमि आवंटन को लेकर मनमाने ढंग से मैच कोटेशन के आधार पर 2,85,000 रुपए आवंटित किए गए. वहीं, नियम विरुद्ध दशहरा मेला के नाम पर भी 51,000 रुपए का चंदा दिया गया. जिसको लेकर नगरपालिका के ही सभासद ने हंगामा खड़ा करते हुए पालिका चेयरमैन पर अपने पारिवारिक सदस्यों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और उच्च अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज करवाई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.