ETV Bharat / state

धामी सरकार के खिलाफ AAP का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, नौकरियों में रिश्वत लेने का आरोप - आम आदमी पार्टी उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी ने रोजगार के नाम पर बेरोजगारों को ठगने का आरोप लगाते हुए 70 विधानसभा सीटों में प्रदर्शन किया. आप ने मंत्री रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग उठाई है. आम आदमी पार्टी का सरकार पर आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनियां भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर रिश्वतखोरी कर रही हैं.

Aam Aadmi Party Uttarakhand
Aam Aadmi Party Uttarakhand
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:08 PM IST

देहरादून/श्रीनगर/हल्द्वानी: प्रदेश की बीजेपी सरकार पर बेरोजगारों को छलने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में मंत्री रेखा आर्य का पुतला दहन करते हुए इस्तीफे की मांग की है. आप का कहना है कि रोजगार देने के नाम पर आउटसोर्सिंग कंपनियां भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी सरकार के शासनकाल में अवैध वसूली कर रही हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि उत्तराखंड के युवा इस उम्मीद के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि उन्हें रोजगार मिले. लेकिन सरकार उन्हें रोजगार देने की बजाय अपने चहेतों को नौकरी दिलवा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के साथ कुठाराघात कर रही है. यही कारण है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 23 प्रतिशत पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर रिश्वतखोरी की जा रही है, उससे जीरो टॉलरेंस की पोल खुल गई है.

आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट का कहना है कि कर्नल अजय कोठियाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं कि कैसे प्रदेश में आउटसोर्सिंग कंपनियां बेरोजगारों को छल रही हैं. उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के इस कंपनी ने कर्नल कोठियाल से 25 हजार रुपए लेकर उन्हें नौकरी दे दी. संजय भट्ट ने आरोप लगाया कि सरकार की मिलीभगत से बाहरी प्रदेशों की आउटसोर्सिंग कंपनियां प्रदेश में अवैध वसूली कर रही हैं.

पढ़ें- घूस देकर कर्नल कोठियाल बने चौकीदार! ज्वाइनिंग करने पहुंचे उत्तराखंड सचिवालय

हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस तरह से बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा पैसे लेकर बेरोजगारों की भर्ती की जा रही है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरे मामले में सरकार को जांच करानी चाहिए और विभागीय मंत्री रेखा आर्य को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में घूस देकर ऐसे मिलती है नौकरी, कर्नल का ये VIDEO देखिए

उधर पौड़ी जनपद के श्रीनगर, देवप्रयाग और कीर्तिनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर युवाओं से घूस लेने का आरोप लगाया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला भी फूंका ओर भाजपा सरकार से इस्तीफा देने की मांग भी की.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी चुंगी के पास अपना विरोध जाहिर किया. नवीन पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाया कि गांव का बेरोजगार युवा जैसे-तैसे अपना जीवन काट रहा है. उसके पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां होने के बाद भी रोजगार नहीं है. सरकार की कार्यप्रणाली इस बात से साबित होती है कि सरकार आउटसोर्सिंग के जरिये भी युवाओं से वसूली करने का काम कर रही है.

देहरादून/श्रीनगर/हल्द्वानी: प्रदेश की बीजेपी सरकार पर बेरोजगारों को छलने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में मंत्री रेखा आर्य का पुतला दहन करते हुए इस्तीफे की मांग की है. आप का कहना है कि रोजगार देने के नाम पर आउटसोर्सिंग कंपनियां भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी सरकार के शासनकाल में अवैध वसूली कर रही हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि उत्तराखंड के युवा इस उम्मीद के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि उन्हें रोजगार मिले. लेकिन सरकार उन्हें रोजगार देने की बजाय अपने चहेतों को नौकरी दिलवा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के साथ कुठाराघात कर रही है. यही कारण है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 23 प्रतिशत पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर रिश्वतखोरी की जा रही है, उससे जीरो टॉलरेंस की पोल खुल गई है.

आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट का कहना है कि कर्नल अजय कोठियाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं कि कैसे प्रदेश में आउटसोर्सिंग कंपनियां बेरोजगारों को छल रही हैं. उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के इस कंपनी ने कर्नल कोठियाल से 25 हजार रुपए लेकर उन्हें नौकरी दे दी. संजय भट्ट ने आरोप लगाया कि सरकार की मिलीभगत से बाहरी प्रदेशों की आउटसोर्सिंग कंपनियां प्रदेश में अवैध वसूली कर रही हैं.

पढ़ें- घूस देकर कर्नल कोठियाल बने चौकीदार! ज्वाइनिंग करने पहुंचे उत्तराखंड सचिवालय

हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस तरह से बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा पैसे लेकर बेरोजगारों की भर्ती की जा रही है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरे मामले में सरकार को जांच करानी चाहिए और विभागीय मंत्री रेखा आर्य को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में घूस देकर ऐसे मिलती है नौकरी, कर्नल का ये VIDEO देखिए

उधर पौड़ी जनपद के श्रीनगर, देवप्रयाग और कीर्तिनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर युवाओं से घूस लेने का आरोप लगाया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला भी फूंका ओर भाजपा सरकार से इस्तीफा देने की मांग भी की.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी चुंगी के पास अपना विरोध जाहिर किया. नवीन पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाया कि गांव का बेरोजगार युवा जैसे-तैसे अपना जीवन काट रहा है. उसके पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां होने के बाद भी रोजगार नहीं है. सरकार की कार्यप्रणाली इस बात से साबित होती है कि सरकार आउटसोर्सिंग के जरिये भी युवाओं से वसूली करने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.