मसूरी: आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का मसूरी पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मसूरी में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए बूथ स्तर पर मजबूती के निर्देश दिए. उन्होंने आप पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर लोगों को पार्टी की रणनीति से रूबरू कराने को कहा. उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि को सुधारने का काम करेगी.
आप पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्येक सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसी प्रक्रिया में सभी विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर चलाये जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जा रहा है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पार्टी की नीतियां पहुंचाने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार का जिक्र करते हुए वहां के विकास के रोडमैप को जनता के बीच रखने को कहा.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नहीं भूल सकते उनके संघर्ष
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तस्वीर बदलने का काम आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किया है. उसी तरीके से उत्तराखंड की तस्वीर बदलने का काम भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा समस्या पलायन की है और उसे रोकने के लिए प्रदेश में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने होंगे. जिसको लेकर आप पार्टी काम करेगी और प्रदेश में छोटे उद्योगों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी उद्योग लगाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने राज किया है. परंतु विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश आज भी मूलभूत समस्या से जूझ रहा है और समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है. जिस ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है.