देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री बड़े-बड़े मंचों से अपनी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिना रहे हैं. उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर तंज कसा है. आम आदमी पार्टी ने धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को विफल बताया.
12 अक्टूबर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार के 100 दिन झूठ, फरेब और जुमलेबाजी के दिन साबित हुए हैं. नवीन ने कहा कि जनता को भ्रम में रखने के लिए सरकार हर दिन जुमलेबाजी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः धामी सरकार का 'Power Play', जानें 100 दिनों में कैसी रही परफॉर्मेंस
नवीन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की तरह वर्तमान सीएम पुष्कर धामी जीरो वर्क सीएम निकले. उन्होंने कहा कि अब तक डबल इंजन के पिटारे से प्रदेश में 3 जीरो वर्क सीएम 5 साल जनता के साथ छल कर चुके हैं. प्रदेश का रोजगार, चारधाम, स्वास्थ्य, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर धामी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.