देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (रि) अजय कोठियाल विभिन्न विधानसभा सीटों में जाकर रैली कर रहे हैं तो वहीं, आप ने आज 8 विधानसभा सीट प्रभारियों की घोषणा भी कर दी है. इसमें दो महिलाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने 8 नए विधानसभा सीट प्रभारियों की सूची जारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा सीट प्रभारी अपनी-अपनी विधानसभा सीटों में जाकर संगठन को मजबूत करेंगे. प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से परेशान होकर बदलाव चाहती है. दिनेश मोहनिया ने कहा कि इन दोनों दलों की सरकारों ने प्रदेश को बीते 21 सालों में लूटने का काम किया, लेकिन अब प्रदेश को आम आदमी पार्टी लूटने नहीं देगी.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में 'आप' की रोजगार गारंटी यात्रा, जिला कार्यालय का भी उद्घाटन
यशपाल आर्य की घर वापसी पर साधा निशानाः दिनेश मोहनिया ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की घर वापसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल तक जो यशपाल आर्य बीजेपी में मंत्री रहते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते थे, ठीक उसी प्रकार कांग्रेस भी यशपाल आर्य पर कई गंभीर आरोप लगाती आई है. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी को यशपाल आर्य में कोई बुराई नजर नहीं आ रही है. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया है और कहा कि दोनों दलों को सत्ता के सिवा और कुछ नहीं दिखाई देता है.
इन्हें बनाया गया है विधानसभा सीट प्रभारी
धनौल्टी विधानसभा सीट से अमरेंद्र बिष्ट, राजपुर रोड (एससी) से डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉक्टर राजे नेगी, भगवानपुर (एससी) से प्रेम सिंह तो वहीं, मंगलौर से नवनीत राठी, कपकोट विधानसभा सीट से भूपेश उपाध्याय, चंपावत से मदन महर और नानकमत्ता (एससी) से सुनीता राणा को विधानसभा सीट प्रभारियों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.