ETV Bharat / state

देहरादून: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - किराये के कमरे में मिला युवक का शव

देहरादून के डालनवाला थानाक्षेत्र में एक युवक का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead body found
युवक का शव मिला
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:07 AM IST

देहरादून: डालनवाला थानाक्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 के जरिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषिक कर दिया. वहीं पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को वहां शराब के बॉटल्स बरामद हुए हैं. पुलिस को मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट कमरे से बरामद नहीं हुआ है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 81 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 457

बता दें कि, सुभाष पुंडीर, निवासी अंबेडकर नगर ने नालापानी चौकी को सूचना दी कि उसका किरायेदार अरविंद कोहली (32), निवासी उत्तरकाशी का सुबह से ही कमरा बंद था. सुभाष पुंडीर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पड़ोसियों की मदद से अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ दिया और जब कमरे के अंदर गए तो अरविंद बेड पर पेट के बल लेटा था.

ये भी पढ़ें: SIT ने मैक्स कॉरपोरेट और दो लैब को भेजा नोटिस, चार दिन में मांगा जवाब

वहीं, थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया गया. वहीं मौके पर शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि अरविंद अकेला था, लेकिन जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

देहरादून: डालनवाला थानाक्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 के जरिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषिक कर दिया. वहीं पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को वहां शराब के बॉटल्स बरामद हुए हैं. पुलिस को मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट कमरे से बरामद नहीं हुआ है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 81 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 457

बता दें कि, सुभाष पुंडीर, निवासी अंबेडकर नगर ने नालापानी चौकी को सूचना दी कि उसका किरायेदार अरविंद कोहली (32), निवासी उत्तरकाशी का सुबह से ही कमरा बंद था. सुभाष पुंडीर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पड़ोसियों की मदद से अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ दिया और जब कमरे के अंदर गए तो अरविंद बेड पर पेट के बल लेटा था.

ये भी पढ़ें: SIT ने मैक्स कॉरपोरेट और दो लैब को भेजा नोटिस, चार दिन में मांगा जवाब

वहीं, थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया गया. वहीं मौके पर शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि अरविंद अकेला था, लेकिन जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.