देहरादून: थान पटेलनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान होटल दून कैलिस्ता के पास से एक युवक को हजारों की संख्या में प्रतिबंधित अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है.
थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्यभषण नेगी ने बताया कि आरोपी नितिन नशीले कैप्सूल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सस्ते दामों पर खरीद कर देहरादून में महंगे दामों पर बेचने का काम करता था. आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट पुल टूटा, अग्रिम पोस्ट से जवानों का संपर्क कटा
बता दें कि वर्तमान समय में डीआईजी द्वारा अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को पटेल नगर पुलिस ने अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर संभावित क्षेत्रों में दबिश दी. चेकिंग के दौरान कैलिस्ता होटल के पास 23 वर्षीय नितिन को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास एक कट्टे में लाखों रुपए के प्रतिबंधित 7,000 नशीले कैप्सूल बरामद हुए.