ETV Bharat / state

देहरादूनः युवक और महिला ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट - महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कैनाल रोड के हर्ष शर्मा ने शराब की लत के चलते आत्महत्या की है. जबकि, अठुरवाला की कुसुम त्यागी ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाई है. दोनों मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

suicide
सुसाइड
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:07 PM IST

देहरादूनः राजधानी दून में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक युवक और एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो युवक ने शराब की लत में आकर खुदकुशी की है. जबकि, महिला ने गृह क्लेश के चलते ये खौफनाक कदम उठाया है.

जानकारी के मुताबिक, पहला मामला कैनाल रोड का है. जहां हर्ष शर्मा (30) दुबई में काम करता था और बीते 11 जुलाई को देहरादून आया था. जो क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद हर्ष ज्यादा शराब पीने लगा था. जब परिजनों ने बार-बार शराब पीने से मना किया तो नाराज होकर हर्ष ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना राजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हर्ष को नीचे उतारा और कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमण की चपेट में 66 पुलिसकर्मी

दूसरा मामला डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत बागी अठुरवाला का है. जहां कुसुम त्यागी (42) की शादी 12 जून 2015 में पवन त्यागी से हुई थी और अपने पति के साथ किराए पर रहती थी. आज कुसुम ने गृह क्लेश के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पुलिस, उप जिलाधिकारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया. हालांकि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देहरादूनः राजधानी दून में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक युवक और एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो युवक ने शराब की लत में आकर खुदकुशी की है. जबकि, महिला ने गृह क्लेश के चलते ये खौफनाक कदम उठाया है.

जानकारी के मुताबिक, पहला मामला कैनाल रोड का है. जहां हर्ष शर्मा (30) दुबई में काम करता था और बीते 11 जुलाई को देहरादून आया था. जो क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद हर्ष ज्यादा शराब पीने लगा था. जब परिजनों ने बार-बार शराब पीने से मना किया तो नाराज होकर हर्ष ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना राजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हर्ष को नीचे उतारा और कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमण की चपेट में 66 पुलिसकर्मी

दूसरा मामला डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत बागी अठुरवाला का है. जहां कुसुम त्यागी (42) की शादी 12 जून 2015 में पवन त्यागी से हुई थी और अपने पति के साथ किराए पर रहती थी. आज कुसुम ने गृह क्लेश के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पुलिस, उप जिलाधिकारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया. हालांकि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.