ETV Bharat / state

मसूरी में आंधी तूफान से सड़क पर गिरा पेड़, कई घंटे बंद रहा यातायात

आंधी-तूफान के कारण मसूरी माल रोड पर एक पेड़ गिर गया. सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात रुक गया. राहत की बात ये रही कि इस दौरान जनहानि नहीं हुई.

mussoorie news
मसूरी समाचार
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:05 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात को बारिश और आंधी चलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं देर रात को मसूरी माल रोड के बीचों बीच होटल बीचवुड के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया. इससे सड़क बंद हो गई.

Mussoorie storm
आंधी तूफान से माल रोड पर गिरा पेड़

सड़क पर गिरा पेड़: सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान देर रात को मौके पर पहुंचे. मशीनों के माध्यम से पेड़ को काटकर यातायात को सुचारू किया गया. वहीं इस पूरी घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. फायर ऑफिसर राजकुमार ने बताया कि देर रात को मलारोड पर पेड़ गिरने की सूचना मिलनते ही फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और कटर आदि के माध्यम से पेड़ को काटा गया. इसके बाद मार्ग से पेड़ को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया. उन्होंने कहा कि पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरा था. अच्छी बात ये रही कि इस इससे कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Tree Fell On Car: चलती कार पर गिरा चीड़ का पेड़, बाल-बाल बची बैंक कर्मियों की जान

माल रोड पर पहले भी गिर चुका है पेड़: बता दें कि माल रोड में कई ऐसे पेड़ हैं, जिनकी हालत काफी खराब है. पेड़ काफी पुराने हो चुके हैं. समय-समय पर वन विभाग और नगर पालिका को माल रोड पर क्षतिग्रस्त पेड़ों को हटाने की मांग की गई है. परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पिछले साल भी मसूरी माल रोड पर वासु सिनेमा के पास एक बड़ा पेड़ गिरा था. उस दौरान पर माल रोड की कई दुकानों को बड़ा नुकसान हुआ था.

Mussoorie storm
सड़क पर गिरे पेड़ को काटते फायर सर्विस के जवान

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात को बारिश और आंधी चलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं देर रात को मसूरी माल रोड के बीचों बीच होटल बीचवुड के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया. इससे सड़क बंद हो गई.

Mussoorie storm
आंधी तूफान से माल रोड पर गिरा पेड़

सड़क पर गिरा पेड़: सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान देर रात को मौके पर पहुंचे. मशीनों के माध्यम से पेड़ को काटकर यातायात को सुचारू किया गया. वहीं इस पूरी घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. फायर ऑफिसर राजकुमार ने बताया कि देर रात को मलारोड पर पेड़ गिरने की सूचना मिलनते ही फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और कटर आदि के माध्यम से पेड़ को काटा गया. इसके बाद मार्ग से पेड़ को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया. उन्होंने कहा कि पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरा था. अच्छी बात ये रही कि इस इससे कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Tree Fell On Car: चलती कार पर गिरा चीड़ का पेड़, बाल-बाल बची बैंक कर्मियों की जान

माल रोड पर पहले भी गिर चुका है पेड़: बता दें कि माल रोड में कई ऐसे पेड़ हैं, जिनकी हालत काफी खराब है. पेड़ काफी पुराने हो चुके हैं. समय-समय पर वन विभाग और नगर पालिका को माल रोड पर क्षतिग्रस्त पेड़ों को हटाने की मांग की गई है. परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पिछले साल भी मसूरी माल रोड पर वासु सिनेमा के पास एक बड़ा पेड़ गिरा था. उस दौरान पर माल रोड की कई दुकानों को बड़ा नुकसान हुआ था.

Mussoorie storm
सड़क पर गिरे पेड़ को काटते फायर सर्विस के जवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.