ETV Bharat / state

लॉकडाउन में जमकर लूट रहे दुकानदार, ओवर रेटिंग पर प्रशासन ने काटा चालान - उत्तराखंड लॉकडाउन

देहरादून में बाट माप विभाग ने राशन की ओवर रेटिंग करने पर पांच दुकानदारों का चालान किया है. साथ ही सभी दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

dehradun news
राशन में कालाबाजारी
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 6:52 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में लॉकडाउन के चौथे दिन भी दून में राशन खरीदने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली. नई व्यवस्था के तहत आवश्यक वस्तुएं केवल सुबह सात बजे से 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी, लेकिन दुकानदार कालाबाजारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन ने निगरानी के निर्देश जारी किए हैं. जबकि, आज ओवर रेटिंग करने वाले 5 दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.

ओवर रेटिंग करने पर 5 दुकानदारों का चालान.

बता दें कि आज लॉकडाउन का चौथा दिन है. जिलाधिकारी के दिए गए समय 7 बजे से 10 बजे तक बाजारों में आवश्यक सेवाओं के दुकानें खुल रही है, लेकिन कुछ दुकानदार लॉकडाउन होने के फायदा भी उठा रहे हैं और कालाबाजारी करने से नहीं मान रहे है. इतना ही नहीं दुकानदार महंगे दामों में राशन बेचने का भी काम कर रहे हैं और लोग मजबूरन महंगे दामों में राशन खरीद रहे हैं. साथ ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट भी नहीं लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन पर CM ने जाना हाल, अब पूरी तरह होम डिलीवरी व्यवस्था लागू करने की तैयारी

जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि जहां भी ओवर रेटिंग की जा रही है. वहां पर गठित टीम रोजाना चेकिंग कर रही है. साथ ही सभी दुकानदारों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वो अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगा लें. आज भी बाट माप विभाग ने करीब 5 चालान किए हैं. जहां पर राशन की ओवर रेटिंग हो रही थी.

देहरादूनः उत्तराखंड में लॉकडाउन के चौथे दिन भी दून में राशन खरीदने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली. नई व्यवस्था के तहत आवश्यक वस्तुएं केवल सुबह सात बजे से 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी, लेकिन दुकानदार कालाबाजारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन ने निगरानी के निर्देश जारी किए हैं. जबकि, आज ओवर रेटिंग करने वाले 5 दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.

ओवर रेटिंग करने पर 5 दुकानदारों का चालान.

बता दें कि आज लॉकडाउन का चौथा दिन है. जिलाधिकारी के दिए गए समय 7 बजे से 10 बजे तक बाजारों में आवश्यक सेवाओं के दुकानें खुल रही है, लेकिन कुछ दुकानदार लॉकडाउन होने के फायदा भी उठा रहे हैं और कालाबाजारी करने से नहीं मान रहे है. इतना ही नहीं दुकानदार महंगे दामों में राशन बेचने का भी काम कर रहे हैं और लोग मजबूरन महंगे दामों में राशन खरीद रहे हैं. साथ ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट भी नहीं लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन पर CM ने जाना हाल, अब पूरी तरह होम डिलीवरी व्यवस्था लागू करने की तैयारी

जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि जहां भी ओवर रेटिंग की जा रही है. वहां पर गठित टीम रोजाना चेकिंग कर रही है. साथ ही सभी दुकानदारों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वो अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगा लें. आज भी बाट माप विभाग ने करीब 5 चालान किए हैं. जहां पर राशन की ओवर रेटिंग हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.