देहरादून: नालापानी रोड निवासी नर्स माधुरी अपनी एक्टिवा चला रही थीं. रात की ड्यूटी पूरी कर जा रही माधुरी घर जाकर आराम करने की सोच रही थीं. अचानक एक्टिवा के हैंडल पर माधुरी की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. हैंडल पर एक सांप था.
घबराई माधुरी ने तुरंत सड़क पर ही स्कूटी रोक दी. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मदद मांगी. एक्टिवा में सांप देखकर वहां मौजूद किसी शख्स ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को स्कूटी से बाहर निकाला.
पढ़ें: 7 साल बाद फिर कंकालों की खोजबीन, पढ़ें आपदा से जुड़ी 7 बड़ी बातें...
स्कूटी के निचले हिस्से में काफी जगह होती है. ऐसे में सांप आसानी से उस में छिप गया था. मॉनसून के दौरान राजधानी देहरादून में सांप इत्यादि का बाहर निकलना सामान्य बात हो गई है. रेस्क्यू टीम के इंचार्ज रवि जोशी के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था. सांप पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसको जंगल में छोड़ दिया है.