देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-मुनस्यारी-जौलजीवी राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है.
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से राज्य की बड़ी मांग पूरी हुई है. राज्य को सड़क मरम्मत आदि में होने वाली बड़ी राशि की भी इससे बचत हुई है.
पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क सीमान्त क्षेत्रों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क रही है. भारत माला के तहत इसके डबल लेन निर्माण से आवागमन में भी सुविधा होगी. भारत माला के तहत बनने वाली इस डबल लेन सड़क के निर्माण में तेजी आने के साथ ही भविष्य में इसकी मरम्मत आदि में होने वाला व्यय भी भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा.