विकासनगर: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कालसी का स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है. स्थानीय प्रशासन कोरोना की इस लड़ाई में किसी भी तरह से ढील देने के मूड में नहीं है. तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उप जिलाधिकारी कालसी संगीता कन्नौजिया ने जौनसार बावर परगना से जुड़े चकराता, कालसी और त्यूनी के तहसीलदारों, थाना प्रभारियों और राजस्व निरीक्षक को जरुरी दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि जौनसार बावर में बाहर से आने वाले को पहचान कर सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड में बुधवार को मिले सबसे अधिक 4,807 नए संक्रमित, 34 मरीजों की मौत
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए. जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में कार्रवाई की जाए. इसके अलावा उन्होंने जौनसार बावर के किसी भी गांव और पंचायत में बाहरी राज्य या जनपदों से आने वाले व्यक्तियों का पता चलने पर उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाए.
तहसील प्रशासन ने संबंधित थाना पुलिस टीम को सभी ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाने को कहा है. एसडीएम संगीता कनौजिया ने गांव पंचायत में सूचना तंत्र मजबूत बनाने पर जोर दिया. जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी तुरंत पता चल सके. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समय रहते बाहर से आए व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया जा सकेगा.