ETV Bharat / technology

MG Hector, Hector Plus और Astor के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स - MG Cars Special Editions Launched

author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : 2 hours ago

MG Motor India ने अपनी तीन कारों के दो स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है, जिनमें MG Hector, MG Hector Plus और MG Astor शामिल हैं. जहां Hector और Hector Plus के Snowstorm एडिशन को लॉन्च किया गया है, वहीं MG Astor के Blackstorm एडिशन को लॉन्च किया गया है.

MG Astor and Hector Special Edition
MG Astor और Hector स्पेशल एडिशन (फोटो - MG Motor India)

हैदराबाद: JSW MG Motor India ने त्योहारी सीजन से पहले अपनी तीन कारों के स्पेशल एडिशन वेरिएंट बाजार में लॉन्च किए हैं. इनमें MG Hector, MG Hector Plus और MG Astor शामिल हैं. जहां MG Hector, MG Hector Plus का Snowstorm एडिशन लॉन्च किए गए हैं, वहीं MG Astor का Blackstorm एडिशन लॉन्च किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इनमें क्या कुछ दिया गया है.

MG Hector व Hector Plus Snowstorm एडिशन
भारत में Hector और Hector Plus Snowstorm एडिशन की शुरुआती कीमत 21.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. स्नोस्टॉर्म एडिशन हेक्टर शार्प प्रो ट्रिम पर आधारित है और इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज दी गई हैं. स्नोस्टॉर्म एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ और दो-पंक्ति और तीन-पंक्ति सीटिंग (हेक्टर प्लस) कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है.

कॉस्मेटिक अपडेट की बात करें तो, MG Hector Snowstorm में डुअल-टोन व्हाइट और ब्लैक कलर स्कीम है, जिसे ग्रिल, बैजिंग और अन्य ट्रिम एलिमेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश के साथ जोड़ा गया है. अन्य डार्क एलिमेंट्स में टेल लैंप्स पर स्मोक्ड फिनिश, ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक हेडलैंप बेज़ेल्स शामिल हैं. स्नोस्ट्रॉम एडिशन में रेड ब्रेक कैलिपर्स, रेड ओवीआरएम प्रोटेक्टर्स और फॉग लैंप हाउसिंग के पास रेड इंसर्ट भी हैं.

MG Hector Snowstorm
MG Hector Snowstorm (फोटो - MG Motor India)

स्नोस्टॉर्म के अंदर पूरी तरह से ब्लैक कलर का केबिन दिया गया है, जिसमें डैशबोर्ड, दरवाज़ों और सेंटर कंसोल पर गनमेटल ग्रे ट्रिम इन्सर्ट दिया गया है. हालांकि, स्टैंडर्ड हेक्टर शार्प प्रो के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 14 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं.

वहीं इंजन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मौजूदा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा गया है. टर्बो-पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पावर देता है, जबकि डीजल 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है. हेक्टर स्नोस्टॉर्म टर्बो-पेट्रोल केवल CVT यूनिट के साथ उपलब्ध है, जबकि डीजल केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.

MG Astor Blackstorm भी हुआ लॉन्च
वहीं दूसरी ओर MG Astor के Blackstorm एडिशन की बात करें तो इसे 13.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने पहले भी भारतीय बाजार में इस एसयूवी का ऐसा ही वर्जन पेश किया था. ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में स्टैन्डर्ड मॉडल के मुकाबले ब्लैक-आउट स्टाइलिंग के कई फीचर दिए गए हैं और मैकेनिकल मोर्चे पर भी वही है.

जहां पिछली MG Astor Blackstorm स्मार्ट ट्रिम पर आधारित थी, वहीं यह नया एडिशन सेलेक्ट ट्रिम पर आधारित है और इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. एक्सटीरियर की बात करें तो MG Astor Blackstorm में कई ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैं, जैसे कि ग्रिल, हेडलैम्प्स, फ्रंट और रियर बंपर, रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स के साथ एलॉय व्हील्स, डोर गार्निश, साइड डोर क्लैडिंग और रूफ रेल्स शामिल हैं.

वाहन के फ्रंट फेंडर पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग भी दी गई है. जहां इंटीरियर में वही इंटीरियर लेआउट बरकरार है, वहीं इसमें ऑल-ब्लैक थीम भी है और इसमें रेड स्टिचिंग के साथ टक्सिडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री है. अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट्स में रेड एसी वेंट, ब्लैक स्टीयरिंग व्हील और फ्लोर मैट शामिल हैं. इसके अलावा, एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म JBL स्पीकर्स से लैस है, जिन्हें पूरे भारत में अधिकृत MG डीलरशिप पर लगाया जा सकता है.

वहीं MG Astor Blackstorm के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 109 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सीवीटी के साथ खरीदा जा सकता है.

हैदराबाद: JSW MG Motor India ने त्योहारी सीजन से पहले अपनी तीन कारों के स्पेशल एडिशन वेरिएंट बाजार में लॉन्च किए हैं. इनमें MG Hector, MG Hector Plus और MG Astor शामिल हैं. जहां MG Hector, MG Hector Plus का Snowstorm एडिशन लॉन्च किए गए हैं, वहीं MG Astor का Blackstorm एडिशन लॉन्च किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इनमें क्या कुछ दिया गया है.

MG Hector व Hector Plus Snowstorm एडिशन
भारत में Hector और Hector Plus Snowstorm एडिशन की शुरुआती कीमत 21.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. स्नोस्टॉर्म एडिशन हेक्टर शार्प प्रो ट्रिम पर आधारित है और इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज दी गई हैं. स्नोस्टॉर्म एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ और दो-पंक्ति और तीन-पंक्ति सीटिंग (हेक्टर प्लस) कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है.

कॉस्मेटिक अपडेट की बात करें तो, MG Hector Snowstorm में डुअल-टोन व्हाइट और ब्लैक कलर स्कीम है, जिसे ग्रिल, बैजिंग और अन्य ट्रिम एलिमेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश के साथ जोड़ा गया है. अन्य डार्क एलिमेंट्स में टेल लैंप्स पर स्मोक्ड फिनिश, ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक हेडलैंप बेज़ेल्स शामिल हैं. स्नोस्ट्रॉम एडिशन में रेड ब्रेक कैलिपर्स, रेड ओवीआरएम प्रोटेक्टर्स और फॉग लैंप हाउसिंग के पास रेड इंसर्ट भी हैं.

MG Hector Snowstorm
MG Hector Snowstorm (फोटो - MG Motor India)

स्नोस्टॉर्म के अंदर पूरी तरह से ब्लैक कलर का केबिन दिया गया है, जिसमें डैशबोर्ड, दरवाज़ों और सेंटर कंसोल पर गनमेटल ग्रे ट्रिम इन्सर्ट दिया गया है. हालांकि, स्टैंडर्ड हेक्टर शार्प प्रो के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 14 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं.

वहीं इंजन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मौजूदा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा गया है. टर्बो-पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पावर देता है, जबकि डीजल 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है. हेक्टर स्नोस्टॉर्म टर्बो-पेट्रोल केवल CVT यूनिट के साथ उपलब्ध है, जबकि डीजल केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.

MG Astor Blackstorm भी हुआ लॉन्च
वहीं दूसरी ओर MG Astor के Blackstorm एडिशन की बात करें तो इसे 13.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने पहले भी भारतीय बाजार में इस एसयूवी का ऐसा ही वर्जन पेश किया था. ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में स्टैन्डर्ड मॉडल के मुकाबले ब्लैक-आउट स्टाइलिंग के कई फीचर दिए गए हैं और मैकेनिकल मोर्चे पर भी वही है.

जहां पिछली MG Astor Blackstorm स्मार्ट ट्रिम पर आधारित थी, वहीं यह नया एडिशन सेलेक्ट ट्रिम पर आधारित है और इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. एक्सटीरियर की बात करें तो MG Astor Blackstorm में कई ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैं, जैसे कि ग्रिल, हेडलैम्प्स, फ्रंट और रियर बंपर, रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स के साथ एलॉय व्हील्स, डोर गार्निश, साइड डोर क्लैडिंग और रूफ रेल्स शामिल हैं.

वाहन के फ्रंट फेंडर पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग भी दी गई है. जहां इंटीरियर में वही इंटीरियर लेआउट बरकरार है, वहीं इसमें ऑल-ब्लैक थीम भी है और इसमें रेड स्टिचिंग के साथ टक्सिडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री है. अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट्स में रेड एसी वेंट, ब्लैक स्टीयरिंग व्हील और फ्लोर मैट शामिल हैं. इसके अलावा, एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म JBL स्पीकर्स से लैस है, जिन्हें पूरे भारत में अधिकृत MG डीलरशिप पर लगाया जा सकता है.

वहीं MG Astor Blackstorm के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 109 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सीवीटी के साथ खरीदा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.