ऋषिकेशः नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शराब प्रतिबंधित है. बावजूद इसके यहां पर अवैध शराब का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. वहीं, पुलिस लगातार अभियान के बाद भी नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड बना जैविक कृषि अधिनियम बनाने वाला देश का पहला राज्य
वहीं, बुधवार को पुलिस ने रूसा फार्म गुमानीवाला में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान एक युवक दो जेरकिनों में में कुछ लेकर आ रहा था. जब पुलिस ने जेरकिनों की तलाशी ली तो उसमें कच्ची शराब बरामद हुई.
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम केवल सिंह है. जो गुर्जर प्लॉट जंगलात रोड श्यामपुर ऋषिकेश का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.