ETV Bharat / state

Fight for corona: फर्ज के लिए सभी बंदिशों को तोड़ 15 घंटे में राकेश ने तय किया 800 किमी की दूरी - traffic policeman Rakesh Kumar

देहरादून में लॉकडाउन की वजह से एक यातायात पुलिस के एक जवान रोकेश कुमार ने 15 घंटों में आठ सौ किलोमीटर का सफर तय कर ड्यूटी जॉइन की. ऐसे में कोरोना वायरस से सरकार के साथ कोरोना वैरियर्स भी डटे हुए हैं.

यातायात पुलिस राकेश कुमार
यातायात पुलिस कर्मी राकेश कुमार
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 4:21 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ हैं. वही, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी दिन-रात इसके संक्रमण को रोकने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. इसी फर्ज को याद करते हुए यातायात पुलिस का एक जवान रोकेश कुमार ने 15 घंटों में आठ सौ किलोमीटर का सफर तय कर ड्यूटी जॉइन की.

कोरोना वायरस के संक्रमण से आज विश्व जूझ रहा है. तमाम देशों में इसके संक्रमण को रोकने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. भारत मे भी 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान तमाम लोग एक दूसरे की खुलकर मदद कर इंसानियत का पैगाम दे रहे हैं. वहीं कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मी भी कोरोना से मोर्चा लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

यातायात पुलिस राकेश कुमार
यातायात पुलिस राकेश कुमार

दरअसल, जिला मुख्यालय में तैनात यातायात पुलिस कर्मी राकेश कुमार का जज्बा देखने लायक है. लॉकडाउन से पहले अपने घर गोरखपुर गए जवान लॉकडाउन के बाद वर्दी पहन कर बाइक से आठ सौ किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर रुद्रपुर पहुंचकर अपनी डयूटी में जुट गया.

कौन है राकेश कुमार, कैसा है इनका सफर
गोरखपुर, थाना सहजनवां, ग्राम चटिया निवासी राकेश कुमार 1998 बैच के उधम सिंह नगर में यातायात पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. वह गोरखपुर से यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. बाद में 2006 में उनका तबादला उत्तराखंड हो गया. जहां उनकी पोस्टिंग रुद्रपुर पुलिस लाइन में हुई. कई साल पुलिस लाइन में तैनात रहने के बाद तीन साल पहले उनका ट्रांसफर यातायात पुलिस में हुआ. राकेश ने बताया कि 21 मार्च को वह छुटटी पर अपने घर गोरखपुर चले गए थे. 22 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी.

पढ़ें- कोरोना LIVE : महाराष्ट्र में 1300 के करीब संक्रमित, देशभर में 166 मौतें

इसके बाद 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया था. इस बीच राकेश कुमार की छुटटी भी खत्म हो गई. ऐसे में उन्हें हर हाल में अपनी डयूटी ज्वाइन करनी थी. लेकिन, ट्रेन समेत अन्य वाहनों पर लगी रोक ने उन्हें विचलित कर दिया.

लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में ही ड्यूटी के लिए अधिकारियों से अपील की

जिसके बाद वह अपने घर से 3 किलोमीटर दूर थाना सहजनवां उत्तर प्रदेश में भी आमद कराने गए और उनसे ड्यूटी लेने का आग्रह भी किया. लेकिन, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उनसे ड्यूटी ना लेने की बात कही गई. जिसके बाद राकेश ने ठान लिया की वह बाइक से ही गोरखपुर से रुद्रपुर का सफर तय करेंगे. 28 मॉर्च की सुबह राकेश अपनी बाइक से रुद्रपुर के लिए रवाना हुए. 15 घंटे का लगातार सफर तय करने के बाद 29 मॉर्च को राकेश ने आमद कराने के बाद अपनी डयूटी ज्वाइंन की.

राकेश कुमार ने किया जनता से अपील

वहीं राकेश ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम लोग इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात डटे हैं. साथ ही, आप लोगों की सेवा कर रहे हैं. जनता का भी फर्ज है कि वह भी इस वैश्विक महामारी से निपटने में अपना योगदान दे.

देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ हैं. वही, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी दिन-रात इसके संक्रमण को रोकने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. इसी फर्ज को याद करते हुए यातायात पुलिस का एक जवान रोकेश कुमार ने 15 घंटों में आठ सौ किलोमीटर का सफर तय कर ड्यूटी जॉइन की.

कोरोना वायरस के संक्रमण से आज विश्व जूझ रहा है. तमाम देशों में इसके संक्रमण को रोकने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. भारत मे भी 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान तमाम लोग एक दूसरे की खुलकर मदद कर इंसानियत का पैगाम दे रहे हैं. वहीं कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मी भी कोरोना से मोर्चा लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

यातायात पुलिस राकेश कुमार
यातायात पुलिस राकेश कुमार

दरअसल, जिला मुख्यालय में तैनात यातायात पुलिस कर्मी राकेश कुमार का जज्बा देखने लायक है. लॉकडाउन से पहले अपने घर गोरखपुर गए जवान लॉकडाउन के बाद वर्दी पहन कर बाइक से आठ सौ किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर रुद्रपुर पहुंचकर अपनी डयूटी में जुट गया.

कौन है राकेश कुमार, कैसा है इनका सफर
गोरखपुर, थाना सहजनवां, ग्राम चटिया निवासी राकेश कुमार 1998 बैच के उधम सिंह नगर में यातायात पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. वह गोरखपुर से यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. बाद में 2006 में उनका तबादला उत्तराखंड हो गया. जहां उनकी पोस्टिंग रुद्रपुर पुलिस लाइन में हुई. कई साल पुलिस लाइन में तैनात रहने के बाद तीन साल पहले उनका ट्रांसफर यातायात पुलिस में हुआ. राकेश ने बताया कि 21 मार्च को वह छुटटी पर अपने घर गोरखपुर चले गए थे. 22 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी.

पढ़ें- कोरोना LIVE : महाराष्ट्र में 1300 के करीब संक्रमित, देशभर में 166 मौतें

इसके बाद 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया था. इस बीच राकेश कुमार की छुटटी भी खत्म हो गई. ऐसे में उन्हें हर हाल में अपनी डयूटी ज्वाइन करनी थी. लेकिन, ट्रेन समेत अन्य वाहनों पर लगी रोक ने उन्हें विचलित कर दिया.

लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में ही ड्यूटी के लिए अधिकारियों से अपील की

जिसके बाद वह अपने घर से 3 किलोमीटर दूर थाना सहजनवां उत्तर प्रदेश में भी आमद कराने गए और उनसे ड्यूटी लेने का आग्रह भी किया. लेकिन, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उनसे ड्यूटी ना लेने की बात कही गई. जिसके बाद राकेश ने ठान लिया की वह बाइक से ही गोरखपुर से रुद्रपुर का सफर तय करेंगे. 28 मॉर्च की सुबह राकेश अपनी बाइक से रुद्रपुर के लिए रवाना हुए. 15 घंटे का लगातार सफर तय करने के बाद 29 मॉर्च को राकेश ने आमद कराने के बाद अपनी डयूटी ज्वाइंन की.

राकेश कुमार ने किया जनता से अपील

वहीं राकेश ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम लोग इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात डटे हैं. साथ ही, आप लोगों की सेवा कर रहे हैं. जनता का भी फर्ज है कि वह भी इस वैश्विक महामारी से निपटने में अपना योगदान दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.