ETV Bharat / state

महिला ने पूर्व आईएएस अधिकारी पर लगाए अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 7, 2020, 4:50 PM IST

उत्तराखंड मूल की मुंबई में रहने वाली एक लोक गायिका ने पुलिस मुख्यालय में मेल के जरिए पूर्व आईएएस अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें महिला ने पूर्व अधिकारी पर सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.

dehradun
महिला ने पूर्व आईएएस अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक महिला को अश्लील संदेश भेजा था, जिसके खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है, कि तथ्यों और सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने पूर्व आईएएस अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड मूल की मुंबई में रहने वाली एक लोक गायिका ने पुलिस मुख्यालय में मेल के जरिए शिकायत की है कि पूर्व आईएएस द्वारा फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनको अश्लील मैसेज भेज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने सबूतों के आधार पर जानकारी जुटाकर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी रिटायर्ड पूर्व आईएएस अधिकारी नैनीताल का रहने वाला है. ऐसे में उनके खिलाफ नैनीताल की पुलिस ही आगे की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें: शांतिकुंज प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप, 10 साल बाद दर्ज करायी गई जीरो FIR

वहीं इस पूरे मामले में महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया, कि इस संबंध में पीड़िता ने मेल के जरिए पूर्व आईएएस के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद नैनीताल के एसएसपी को मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है, कि इससे पहले कुछ अधिकारियों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी भी आरोपित अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में इस मामले में जांच का निष्कर्ष क्या निकलेगा ये बता पाना मुश्किल है.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक महिला को अश्लील संदेश भेजा था, जिसके खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है, कि तथ्यों और सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने पूर्व आईएएस अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड मूल की मुंबई में रहने वाली एक लोक गायिका ने पुलिस मुख्यालय में मेल के जरिए शिकायत की है कि पूर्व आईएएस द्वारा फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनको अश्लील मैसेज भेज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने सबूतों के आधार पर जानकारी जुटाकर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी रिटायर्ड पूर्व आईएएस अधिकारी नैनीताल का रहने वाला है. ऐसे में उनके खिलाफ नैनीताल की पुलिस ही आगे की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें: शांतिकुंज प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप, 10 साल बाद दर्ज करायी गई जीरो FIR

वहीं इस पूरे मामले में महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया, कि इस संबंध में पीड़िता ने मेल के जरिए पूर्व आईएएस के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद नैनीताल के एसएसपी को मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है, कि इससे पहले कुछ अधिकारियों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी भी आरोपित अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में इस मामले में जांच का निष्कर्ष क्या निकलेगा ये बता पाना मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.